शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पत्नी गौरी (Gauri Khan) खान स्टार वाइफ होने के साथ ही प्रोड्यूसर, फेमस इंटीरियर डिजाइनर (Gauri Khan interior designer) और बिजनेस वुमन भी हैं. वो कई फेमस सेलेब्स के घर डिजाइन कर चुकी हैं. और अब गौरी खान ने नया वेंचर शुरू किया है. अब उन्होंने रेस्टोरेंट (Gauri Khan Opens Her First Restaurant) बिजनेस में कदम रखा है और इस नए बिजनेस को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
गौरी के इस रेस्टोरेंट का नाम है तोरी (Torii). मुंबई के बांद्रा स्थित इस रेस्टोरेंट का इंटीरियर खुद गौरी ने किया है और ये बेहद आलीशान है. अपने इस लग्जरियस रेस्टोरेंट की तस्वीरें गौरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं. इसके अलावा किंग खान ने भी वाइफ के रेस्टोरेंट की तस्वीरे (Pics of Gauri Khan's news Restaurant) सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. तस्वीरें देखकर अंदाजा हो जाएगा कि गौरी ने रेस्टोरेंट के हर कॉर्नर को कितनी खूबसूरती से सजाया है.
गौरी ने दो तस्वीरें पोस्ट की हैं. पहली तस्वीर में अपने आलीशान रेस्टोरेंट में पोज देती नजर आ रही हैं और डार्क ब्लू बॉडी कॉन ड्रेस में काफी स्टाइलिश लग रही हैं. अगली तस्वीर में गौरी ने अपने न्यूली ओपन रेस्टोरेंट का खूबसूरत इंटीरियर दिखाया है. इन तस्वीरों के साथ गौरी ने कैप्शन में लिखा- "मेरा पहला रेस्टोरेंट तोरी मुंबई आप लोगों के लिए ओपन हो गया है."
बीती रात गौरी ने अपने रेस्टोरेंट की ओपनिंग पर एक लॉन्च डिनर (Opening Of Gauri Khan's restaurant) होस्ट किया, जिसमें बी टाउन के तमाम सेलेब्स पहुंचे. करण जौहर, संजय कपूर-महीप कपूर से लेकर चंकी पांडे और उनकी पत्नी भावना पांडे भी गौरी के रेस्टोरेंट ओपनिंग पर पहुंची थीं, जिसकी तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. रेस्टोरेंट की ओपनिंग में गौरी खान बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं. गौरी ने ब्लू कलर का शिमरी टॉप, ब्लैक ट्राउजर्स और गले में लॉन्ग नेकलेस पहना था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
गौरी खान के रेस्टोरेंट ओपनिंग इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
गौरी मशहूर इंटीरियर डिजाइनर तो हैं ही, जिन्होंने करण जौहर, रणबीर कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित जैसे कई सेलेब्स के घर का इंटीरियर किया है, इसके अलावा वो फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं और अपने बैनर के तहत अब तक 20 से अधिक फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं.