पिछले साल 20 सितंबर को राहुल वैद्य और दिशा परमार ने बेबी गर्ल को वैलकम किया था और तभी से फैन्स को बेसब्री से इंतज़ार था कि आख़िर कब बेबी का फ़ेस उन्हें देखने को मिलेगा और इसी बीच अचानक एयरपोर्ट पर पैप्स के सामने कपल ने बेटी नव्या का चेहरा सबको दिखाया.
कपल वैलेंटाइंस डे सेलिब्रेट करने दोहा जा रहा था और उनके साथ उनकी नन्ही बेटी नव्या भी थी. दोनों ने बेटी के साथ बड़े प्यार से पोज़ दिए और इसी बीच फ़ैन्स और मीडिया पूछने लगे कि आख़िर नव्या किस पर गई है, तो अधिकांश लोगों ने कहा कि बहुत ही क्यूट है और ये तो बिलकुल पापा राहुल वैद्य की कार्बन कॉपी है.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C3P38I0BzME/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
नव्या पूरे पांच महीने की हो चुकी है और लंबे अरसे से फैन्स राहुल और दिशा से पूछ रहे थे कि आख़िर नव्या का फेस कब रिवील होगा तो राहुल हमेशा कहते थे कि बहुत ही जल्द और अब फैन्स का इंतज़ार ख़त्म हुआ.
मुंबई एयरपोर्ट पर नव्या मम्मी की गोद में थीं और वो वाइट बेबी सूट में बहुत ही क्यूट लग रही थी. नव्या को पिंक कलर का हेड बैंड और पिंक शूज़ पहनाए गाए थे. दिशा ने ब्लैक टीशर्ट और ख़ाकी पैंट पहनी थी और राहुल ने जींस टीशर्ट और जैकेट पहना था.
दिशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी बेबी का फ़ेस रिवील किया है और नव्या की पहली फ़्लाइट जर्नी दिखाई है.