रकुल प्रीत और जैकी भगनानी जल्द ही सात फेरे लेने जा रहे हैं और अब तो उनकी शादी के कार्ड से डेट और वेन्यू भी कन्फर्म हो चुका है और जैसा कि रिपोर्ट आ रही थीं इनकी शादी गोवा में ही होगी और 21 फरवरी को ही होगी.
इस बीच दुल्हन और दूल्हे राजा के घर पर भी शादी की तैयारियां ज़ोरों पर हैं और जैकी का घर भी सज चुका है खूबसूरत लाइटिंग्स से.
बात उनके वेडिंग कार्ड की करें तो ये काफ़ी अनोखा और यूनिक है. कार्ड को वाइट और ब्लू थीम दी गई है. दो पेज के इस कार्ड के एक पेज पर पेड़, बीच व सोफ़ा और कुशन्स नज़र आ रहे हैं. कार्ड पर लिखा है रकुल और जैकी और नीचे हैशटैग है- अब दोनों भगनानी.
दूसरे पेज पर समंदर और उसके किनारे सजा हुआ मंडप दिख रहा है. साथ ही शादी की डेट- बुधवार 21 फ़रवरी 2024 लिखी हुई है. इस कार्ड से वेन्यू का अन्दाज़ा लगाया जा सकता है कि गोवा में होगी ये शादी.
पहले कपल मिडिल ईस्ट में शादी करने वाला था लेकिन वेड इन इंडिया कैम्पेन के तहत ये शादी अब गोवा में होगी.