बिग बी अमिताभ बच्चन (Big B Amitabh Bachchan) उम्र के इस पड़ाव पर भी बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर ऐक्टर हैं. उनके लाखों फैंस हैं, जो उनसे बेहद प्यार करते हैं और उनसे जुड़ी हर अपडेट जानना चाहते हैं. बिग बी भी सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं और फैंस के साथ डेली अपडेट शेयर करते रहते हैं. इस बीच बिग बी ने अपने बंगले जलसा से पूजा करते हुए तस्वीरें शेयर (Big B shares pics of home temple at Jalsa) की हैं, जिसमें वो भोलेनाथ की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं.
हाल ही में अमिताभ बच्चन दोबारा अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंचे (Amitabh Bachchan seeks Blessings At Ram Mandir In Ayodhya) थे और विधिवत प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना की थी. वहां से तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, "जय श्री राम, आस्था ने फिर बुलाया और खींचे चले गए हम."
और रामलला (Ram Lala) के दर्शन के बाद अब बिग बी अपने बंगले में पूजा अर्चना करते हुए नजर आए, जिसकी झलक उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है. अमिताभ बच्चन ने X पर जलसा के अंदर स्थित भोलेनाथ की मंदिर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो भगवान शिव को दूध अर्पित करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा दो तस्वीरों में वो तुलसी को जल चढ़ाते भी दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "आस्था... दुग्ध अर्पण शिव जी पे, और जल अर्पण तुलसी पे."
बिग बी को प्रभु भक्ति में लीन देखकर जहां उनके कुछ फैंस खुश हो गए हैं और कॉमेंट करके उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उन्हें एक खास वजह से ट्रोल भी कर रहे हैं. दरअसल बिग बी ने भोलेनाथ को दूध तो दाहिने हाथ से चढ़ाया, लेकिन तुलसी को बाएं हाथ से जल दे रहे हैं. यूजर्स ने जैसे ही ये बात नोटिस की, वैसे ही वे बिग बी को ट्रोल करने लगे और कह रहे हैं कि नए नए भक्त बने हैं, इसलिए उन्हें ये भी नहीं पता कि तुलसी को जल दाहिने हाथ से दिया जाता है.
इस बीच खबरें आ रही हैं कि नीतिश तिवारी (Nitish Tiwari) को बहु चर्चित फिल्म रामायण (Ramayana) में अमिताभ बच्चन राजा दशरथ का किरदार निभाते नजर (Big to play Dashrath in Ramayana) आयेंगे. हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार मेकर्स ने बिग बी को अप्रोच किया है.