सिंगर, होस्ट, एक्टर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) वैसे तो सुर्खियों में कम ही रहते हैं, लेकिन फिलहाल वो एक अलग ही वजह से चर्चा में आ गए हैं. एक लाइव कंसर्ट के दौरान फैंस से बदतमीजी करते हुए (Aditya Narayan loses cool at fan) उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Aditya Narayan's viral video) हो रहा है, जिसके बाद वो ट्रॉलर्स के निशाने पर आ गए हैं और सिंगर की हरकतें देखकर लोग उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे हैं.
दरअसल ये मामला भिलाई के एक कॉलेज में एक लाइव कंसर्ट का है. इस कंसर्ट को आदित्य नारायण होस्ट कर रहे थे, जिसमें कई म्यूजिक लवर्स भी मौजूद थे. आदित्य का वीडियो इसी कंसर्ट का है. वीडियो में वो शाहरुख खान की फिल्म डॉन का गाना गाते नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर ऑडियंस बेहद एक्साइटेड नजर आ रही है. तभी अचानक आदित्य अपना आपा खो बैठते हैं और एक फैंस से बदसलूकी करने लगते हैं.
वीडियो देखकर लग रहा है कि आदित्य जब परफॉर्म कर रहे थे, तो एक फैन उनका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था, जिसे देखकर आदित्य गुस्सा गए. इसके बाद उन्होंने इस फैन को पहले माइक से मारा, इसके बाद उसका मोबाइल छीनकर दूर फेंक दिया. सिंगर की ये हरकत देखकर सब शॉक हो गए.
अब आदित्य का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उन पर थू थू कर (Aditya Narayan trolled) रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और खूब खरी खोटी सुना रहे हैं. साथ ही उन्हें बॉयकॉट और ब्लॉक करने की भी बात कर रहे हैं. ट्रोलिंग से परेशान होकर अब आदित्य ने इंस्टाग्राम पर अपना सारा पोस्ट हाइड कर दिया है और अपने अकाउंट को प्राइवेट कर लिया है, जिसके बाद फैंस उनके पोस्ट नहीं देख पा रहे हैं.
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब आदित्य अपनी बदसलूकी की वजह से ट्रोल हुए हों. इससे पहले भी जब आदित्य छत्तीसगढ़ गए थे तो विवादों में आ गए थे. उनकी एयरपोर्ट स्टाफ के साथ रायपुर में फाइट हो गई थी. 2017 में उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो स्टाफ के साथ बहसबाजी करते हुए दिख रहे थे. उस समय भी उनके इस हरकत की आलोचना हुई थी.