Close

विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर अपने न्यू बॉर्न बेबी को लेकर आए घर, अस्पताल के बाहर एक्टर ने नवजात बेटे की तस्वीरें न लेने का किया आग्रह… (Vikrant Massey Leaves Hospital With Wife Sheetal Thakur And Newborn Son, Actor Requests Paps Not To Click Pictures Of Newborn Baby)

12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी अब बन गए हैं पापा. 7 फरवरी 2024 को उनकी पत्नी शीतल ठाकुर ने बेटे को जन्म दिया, जिसकी एनाउंसमेंट एक्टर ने सोशल मीडिया पेज पर की थी और फैन्स व सेलेब्स ने भी उन्हें बधाई दी.

अब डिलीवरी के तीन दिन बाद शीतल को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिल चुका है और कपल अपने बेटे को घर लेकर आ गया. अस्पताल के बाहर विक्रांत और शीतल को न्यू बॉर्न बेबी के साथ स्पॉट किया गया.

इसी बीच विक्रांत ने मीडिया से आग्रह किया कि वो बेटे की पिक्चर्स क्लिक न करें. एक्टर ने पैप्स को धन्यवाद दिया लेकिन इस बीच वो लगातार बच्चे की तस्वीरें क्लिक न करने की हिदायत देते दिखे.

पिता बनने की ख़ुशी उनके चेहरे पर साफ़ नज़र आ रही थी. विक्रांत गाड़ी की फ़्रंट सीट पर थे और बेबी व शीतल बैक सीट पर और गाड़ी की बैक सीट की खिड़कियों को भी पूरी तरह से कवर किया हुआ था जिस वजह से बेबी और शीतल की पिक्स नहीं मिल पाई.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C3KgIQxq3TX/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==

दोनों ने साल 2022 में शादी की थी और अब उन्होंने अपने पहले चाइल्ड को वैलकम किया है.

Share this article