Link Copied
ईज़ी फास्टिंग रेसिपी- ड्रायफ्रूट शेक (Easy Fasting Recipe- Dryfruit Shake)
व्रत में हेल्दी और न्यूट्रीशियस शेक पीना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये ईज़ी शेक रेसिपी.
सामग्री:
- 3 कप ठंडा दूध
- 2 टेबलस्पून शहद
- 8 काजू
- 6 बादाम
- 10 किशमिश
- 8 पिस्ता
- 1 अखरोट
- आधा टीस्पून इलायची पाउडर
- 3 अंजीर (आधा कप दूध में भिगोए हुए)
- 3 खजूर (आधा कप दूध में भिगोए हुए)
- शक्कर स्वादानुसार
- 3-4 बंदें टीस्पून वेनीला एक्सटे्रक्ट
- थोड़े-से मिक्स ड्रायफ्रूट्स (कटे हुए).
विधि:
- मिक्सर में भिगोए हुए अंजीर-खजूर, आधा कप दूध और सारे ड्रायफ्रूट्स डालकर मिक्सर में पीस लें.
- दूध में शहद, इलायची पाउडर और शक्कर मिलाकर ब्लेंड करें.
- इसमें ड्रायफ्रूट्स पेस्ट और वेनीला एक्सट्रेक्ट डालकर फिर से ब्लेंड करें.
- फ्रिज में आधे घंटे ठंडा करने के लिए रखें.
- ग्लास में डालकर ड्रायफ्रूट्स से सजाकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.
नोट:
- इच्छानुसार चाहें तो 1 स्कूप वेनीला आइस्क्रीम भी मिला सकते हैं.