अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या (Navya Naveli) अपने चैट शो व्हाट द हेल नव्या (What The Hell Navya) को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं. उनके चैट शो के दूसरे सीज़न का दूसरा एपिसोड उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हो चुका है, जिसमें नव्या की नानी जया बच्चन (Jaya Bachchan) और मां श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) नंदा गेस्ट थीं. नव्या के इस शो का टॉपिक था प्यार, जिसमें जया और श्वेता प्यार और रिलेशनशिप (Jaya talks about relationship) पर कई दिलचस्प बात करती हुई नजर आईं.
रिश्ते में बुरा व्यवहार रेड फ्लैग होता है
शो में नातिन नव्या ने जया बच्चन से पूछा कि उनके हिसाब से किसी भी रिश्ते में रेड फ्लैग क्या होता है, इस पर जया बोलीं- "मेरे लिए रिश्ते में बुरा व्यवहार एक रेड फ्लैग की तरह होता है. मुझे बहुत गुस्सा आता है जब लोग तू या तुम करके बात करते हैं. क्या आपने कभी मुझे नाना (अमिताभ बच्चन) को तुम कहते हुए सुना है? तू या तुम सुनने में काफी अपमानजनक लगता है."
रेड फ्लैग का मतलब रिस्पेक्ट से जुड़ा है- श्वेता बच्चन
वहीं बेटी के इस सवाल पर श्वेता ने कहा कि उनके लिए रिश्ते में रेड फ्लैग पूरी तरह सम्मान से जुड़ा हुआ है. "एब्यूज चाहे फिजिकल हो या इमोशनल, रिश्ते में स्ट्रिक्टली नो होता है. बस एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि अगर आपका पार्टनर कहता है कि उसे कोई बात परेशान कर रही है तो इस बारे में सोचें और ऐसा करने से बचें. अगर वो सॉरी कहते हैं तो झगड़े को खत्म कर दें, उसे लंबा ना खींचें."
शादी में जल्दबाजी न करें
नव्या ने सिंगल वुमन पर भी बात की और नानी और मां से पूछा कि आज भी सिंगल वुमन होना कितना मुश्किल है. इस पर श्वेता ने कहा, हमारी सोसाइटी को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि मेल तो अकेले रह सकते हैं, लेकिन फीमेल के लिए सिंगल रहना आसान नहीं है. लेकिन मैं तो कहूंगी कभी भी जल्दबाजी में शादी ना करें. इससे भी बड़ी बात बच्चे तब तक पैदा ना करें जब तक आप इमोशनली और फाइनेंशियली रेडी न हों."
आजकल कपल का बच्चे न करने का फैसला ठीक - जया बच्चन
श्वेता आगे कहती हैं कि दुनिया इतनी आगे बढ़ गई है, इसके बावजूद आज भी औरत के लिए बच्चे पैदा करना जरूरी माना जाता है. इसलिए उस पर शादी के लिए भी प्रेशर डाला जाता है. इस पर जया कहती हैं, लेकिन आजकल कई कपल बच्चे न करने का ऑप्शन चुनते हैं, जो ठीक भी है."