Close

फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ रिलीज़ से ठीक पहले कृति सेनन ने लिया बप्पा का आशीर्वाद, पीले सूट और सिंपल लुक में पहुंची सिद्धिविनायक मंदिर… (Kriti Sanon Visits Siddhivinayak Ahead Of ‘Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya’ Release)

कृति सेनन और शाहिद कपूर स्टारर फ़िल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है और अपनी फ़िल्म के रिलीज़ से ठीक पहले कृति पहुंची सिद्धिविनायक मंदिर. फ़िल्म की सफलता के लिए एक्ट्रेस ने की प्रार्थना और लिया बप्पा का आशीर्वाद.

इस दौरान एक्ट्रेस बेहद सिंपल लुक में दिखीं. उन्होंने पीले रंग का सूट और उसी से मैच करती हुई पीले रंग की चप्पल पहनी हुई थी. मेकअप मिनिमल था. एक्ट्रेस की सादगी सभी को बेहद पसंद आ रही है.

वीडियो https://www.instagram.com/reel/C3Er9ugoMiJ/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==

बात फ़िल्म की करें तो इसमें कृति ने एक रोबोट का किरदार निभाया है. ये फ़िल्म आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड लव स्टोरी है, जहां रोबोट और इंसान शाहिद कपूर को प्यार हो जाता है. पिछले कुछ अरसे से कृति की फ़िल्में अच्छा नहीं कर रही थीं, ऐसे में उन्हें इस फ़िल्म से काफ़ी उम्मीदें हैं.

शाहिद के साथ कृति की यह पहली फ़िल्म है और एक रोमांटिक साइंस फिक्शन पर आधारित इस फ़िल्म को वैलेंटाइन वीक में रिलीज़ किया गया. देखते हैं फैन्स इसे कितना पसंद करते हैं.

Share this article