Close

हल्दी कुमकुम में बेटी नव्या संग नज़र आई दिशा परमार, वाइन सूट पहने हुए एक्ट्रेस ने दिखाई फंक्शन की खूबसूरत झलकियां (Disha Parmar Haldi Kumkum With Daughter Navya, Shared Glimpses From Function Wearing Vine Suit)

टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस दिशा परमार ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लेटेस्ट फोटोज़ शेयर की हैं. ये फोटोज़ एक्ट्रेस के हल्दी कुमकुम की है. वाइन कलर का सूट पहने हुए एक्ट्रेस फंक्शन में ट्रेडिशनल लुक में नज़र आई.

हाल ही में दिशा परमार ने अपनी बेटी नव्या के साथ हल्दी कुमकुम अटेंड किया. मम्मी बनने के बाद ये दिशा का फर्स्ट हल्दी कुमकुम था. हल्दी कुमकुम का ये फंक्शन एक्ट्रेस की फ्रेंड ऐश्वर्या के घर पर था. हल्दी कुमकुम के फंक्शन की कुछ झलकियां एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी में शेयर की हैं.

हल्दी कुमकुम में एक्ट्रेस वाइन कलर का सूट पहने हुए नज़र आई. साथ में एक्ट्रेस ने मैचिंग बनारसी दुपट्टा कैरी किया था.

अपने इस ट्रेडिशनल लुक को दिशा ने गोल्डन कलर के झुमकों हैवी से कंपलीट किया. गले में मंगलसूत्र और बालों की पोनी बनाए हए दिशा बेहद खूबसूरत नज़र आ रही है.

हल्दी कुमकुम के फंक्शन में दिशा के साथ उनकी बेटी नव्या भी नज़र आई. शेयर की गई तस्वीर में नव्या ग्रीन कलर का फ्रॉक पहनी हुई नज़र आ रही है. बालों में क्यूट हेयरबैंड लगाया हुआ है.

अपनी इंस्टा स्टोरी में दिशा ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें सभी मैरिड लेडीज एक साथ बैठी हैं. साथ में दिशा भी नज़र आ रही हैं और उनके साथ मस्ती कर रही है.

Share this article