Close

सोनम कपूर ने पहनी मां की 35 साल पुरानी घरचोला साड़ी, शेयर की साड़ी से जुड़ी यादें, एक्ट्रेस की इस अदा पर फैंस लुटा रहे हैं प्यार (Sonam Kapoor wears her mother’s 35 year old Gharchola saree, Shares memories related to the saree, Sonam’s look goes viral)

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) एक्टिंग और फिल्मों से ज्यादा अपने फैशन और स्टाइल सेंस को लेकर ज्यादा चर्चा में रहती हैं. उन्हें बॉलीवुड की फैशन आइकॉन (Sonam Kapoor fashion icon) कहा जाता है. मेकअप, ज्वेलरी, हेयर स्टाइल से लेकर उनके आउटफिट तक सब ऑन पॉइंट होते हैं. उनके वार्डरोब में आउटफिट्स से लेकर विंटेज ज्वेलरी तक के शानदार कलेक्शन्स मौजूद हैं, जिसे वो कई मौकों पर फ्लॉन्ट करती हैं. एक बार फिर सोनम अपने लुक को लेकर लाइमलाइट (Sonam Kapoor's latest saree look) में बनी हुई हैं और इसकी वजह बेहद खास है. 

हाल ही में सोनम कपूर अपनी क्लोज फ्रेंड अपेक्षा मेकर के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुई थीं, जहां वो गुजराती लुक में नजर आई थीं. रेड कलर की गुजराती घरचोला साड़ी (Sonam Kapoor wears Gharchola saree), रेड कलर का एंबलिश्ड ब्लाउज, बालों में गजरा, आंखों में काजल, हेवी ज्वेलरी के साथ ट्रेडिशनल लुक में सोनम बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उनका ये सिंपल लुक भी फैशन स्टेटमेंट बन गया. इस लुक में पैपराजी ने जब सोनम कपूर को कैप्चर किया, तो उनका ये क्लासी लुक वायरल हो गया. 

अब सोनम कपूर ने अपने इस साड़ी लुक की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. साथ ही बताया है कि ये साड़ी उनके लिए बेहद स्पेशल है, क्योंकि ये उनकी मां सुनीता कपूर की 35 साल पुरानी साड़ी (Sonam Kapoor wears Mom's Old saree) है. सोनम के इस पोस्ट के बाद उनका ये साड़ी लुक और भी सुर्खियों में आ गया है. 

तस्वीरें शेयर करते हुए सोनम ने लिखा, "मैंने मां का 35 साल पुराना घरचोला पहना है. थैंक यू मम्मा मुझे ये साड़ी और ब्लाउज उधार देने के लिए. आपके वॉर्डरोब पर रेड डालना मुझे बहुत अच्छा लगता है." इसके साथ ही सोनम ने फैंस से पूछा, "क्या आपको पता है घरचोला क्या होता है और इसकी क्या अहमियत है. मुझे कॉमेंट करके ज़रूर बताएं." 

सोनम के इस लुक पर फैंस दिल हार रहे हैं और उनका ये अंदाज उन्हें बेहद पसंद आ रहा है. फैंस कॉमेंट करके घरचोला साड़ी के बारे में ढेर सारी बातें शेयर कर रहे हैं. बता दें कि घरचोला गुजराती ट्रेडिशनल साड़ी है, जो सास अपनी बहू को देती है. इसका मतलब होता है गृहप्रवेश.

Share this article