Link Copied
42 के हुए अक्षय खन्ना, अलग अंदाज़ ही है उनकी पहचान (Happy Birthday Akshay Khanna)
अपने अलग अंदाज़ और ऐक्टिंग से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने वाले अक्षय खन्ना आज हो गए हैं 42 साल के. यूं तो स्टार किड होने के नाते बॉलीवुड में एंट्री लेने के लिए उन्हें स्ट्रगल नहीं करना पड़ा, लेकिन बॉलीवुड में ख़ुद को साबित करने के लिए अक्षय को मेहनत करनी पड़ी. अक्षय ने हिमालय पुत्र से अपने करियर की शुरुआत की, फिल्म भले ही फ्लॉप रही, लेकिन अक्षय को लोगों ने नोटिस किया. इसके बाद रिलीज़ हुई फिल्म बॉर्डर ने अक्षय के करियर को कुछ वक़्त तक संभाले रखा, लेकिन अक्षय को अब भी एक ऐसी फिल्म की तलाश थी, जो उन्हें ऐक्टर को तौर वो पहचान दिलाए, जिसके वो हकदार थे. साल 2001 अक्षय के करियर के लिए लकी साबित हुआ, जब उन्हें मिली फिल्म दिल चाहता है. इस फिल्म से शुरु हुआ सफलता का दौर, ताल हलचल, हंगामा, हमराज़, रेस जैसी फिल्मो में उनकी ऐक्टिंग को सराहा गया. सिर्फ़ हीरो ही नहीं, विलेन के किरदार में भी अक्षय को पसंद किया गया. निगेटिव रोल से लेकर कॉमेडी तक हर तरह का किरदार अक्षय ने निभाया है. फिल्म गांधी, माय फादर में उन्होंने मोहनदास गांधी के चौथे बेटे हरिलाल गांधी का किरदार निभाकर साबित कर दिया की गंभीर रोल को भी निभाने की
क्षमता उनमें है. लंबे ब्रेक के बाद अक्षय फिल्म ढिशूम में नज़र आए थे. भले ही अक्षय कम ही फिल्में करते हैं, लेकिन हर फिल्म में अपनी ऐक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं.
मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.
देखें उनकी फिल्मों के ये टॉप 10 सॉन्ग्स.
फिल्म- ताल
https://www.youtube.com/watch?v=-8tojQ18w08
फिल्म- हमराज़
https://www.youtube.com/watch?v=v-EvNYrBshw
फिल्म- बेनक़ाब
https://www.youtube.com/watch?v=_nIla8CB1vM
फिल्म- दिल चाहता है
https://www.youtube.com/watch?v=XBr11cQDg-E
फिल्म- रेस
https://www.youtube.com/watch?v=BadBAMnPX0I
फिल्म- दहक
https://www.youtube.com/watch?v=YLQ3_TJ81oQ
फिल्म- बॉर्डर
https://www.youtube.com/watch?v=BQBidc3eHPY
फिल्म- हंगामा
https://www.youtube.com/watch?v=d7Oe7acIkqw
फिल्म- हलचल
https://www.youtube.com/watch?v=UPxWZmFd5H8
फिल्म- आ अब लौट चलें
https://www.youtube.com/watch?v=DIbc7G-q6Rg