Close

छोड़ दिया बंगला, बेच दी फरारी, खुद ही काटते हैं अपने बाल… आमिर खान के भांजे इमरान खान ने क्यों बना लिया अपना ऐसा हाल? लग्ज़री लाइफ़ छोड़ घर में रखते हैं सिर्फ़ 3 प्लेट-कांटे, 2 मग और 1 पैन… (Sold Ferrari, Moved Out Of Bungalow, Aamir Khan’s Nephew Imran Khan Adopts Simple Lifestyle… 3 Plates, 3 Forks, 2 Coffee Mugs And 1 Pan…)

आमिर खान के भांजे इमरान खान ने बॉलीवुड में बहुत धांसू अन्दाज़ में कदम रखा था. उनकी बतौर लीड एक्टर पहली फ़िल्म जाने तू या जाने ना थी, जो साल 2008 में आई थी. फ़िल्म को ज़बर्दस्त सफलता मिली और इमरान को अलग पहचान. लेकिन वो चंद फ़िल्मों में ही दिखे और साल 2015 में फ़िल्म कट्टी बट्टी में वो आख़िरी बार नज़र आए. इसके बाद उन्होंने फ़िल्मों से दूरी बना ली.

हालांकि उनके फैन्स हमेशा से चाहते हैं कि वो कमबैक करें, इमरान की लाइफ और सोच अब काफ़ी बदल चुकी है और हाल ही में वोग इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि अब वो बेहद सादगी भरी लाइफ जीते हैं.

इमरान ने कहा कि साल 2016 से उनका करियर ग्राफ नीचे गिर रहा था और वो एक्टिंग को लेकर एक्साइटेड नहीं थे. इसी बीच वो पिता बने तो उन्होंने एक्टर की बजाय बेहतर पिता बनना ज़्यादा ज़रूरी समझा. ख़ुद को अपनी बेटी के लिए और बेहतर बनाने के लिए उन्होंने फ़िल्में छोड़ दीं. इमरान ने बताया कि साल 2016 से वो अपने बाल भी ख़ुद ही काट रहे हैं. उन्होंने अपनी महंगी फरारी बेच दी और अब वो फॉक्सवैगन यूज़ करते हैं. जहां तक पैसों का सवाल है तो उन्होंने कहा कि पैसों को लेकर उनको कोई चिंता नहीं थी.

एक्टर ने कहा कि वो पाली हिल के आलीशान बंगले को छोड़ चुके हैं और अब बांद्रा के अपार्टमेंट में रहते हैं. उनके किचन में सिर्फ़ तीन प्लेटें, तीन कांटे, दो कॉफ़ी मग और एक फ्राइंग पैन है.

इमरान ने यह भी बताया कि वो पिछले दस सालों से वही चश्मा और अगेन सूट यूज़ कर रहे हैं. एक वक़्त था जब वो फ़ोन से चिपके रहते थे लेकिन अब वो इसे ज़रूरी नहीं मानते. इमरान का कहना है कि अब मैं लग्ज़री की बजाय सिंपल-सरल जीवन में विश्वास करता हूं. मेरा नज़रिया काफ़ी बदल चुका है.

बता दें सोशल मीडिया से दूरी बनाये रखने वाले इमरान ने सोशल मीडिया कर ज़बर्दस्त कमबैक किया और फैन्स ने ख्वाहिश की है कि वो फिर से फ़िल्मों में आएं. फैन्स के लिए ख़ुशख़बरी है इनइमरान जल्द ही कमबैक कर सकते हैं. फ़िलहाल वो पत्नी अवंतिका से अलगाव के बाद लेखा वाशिंगटन को डेट कर रहे हैं. आयरा की शादी में भी दोनों साथ नज़र आए थे.

Share this article