Close

अजब-गज़ब (12 Interesting Facts That Will Amaze You)

  • एक साल में इंसान क़रीब 50 लाख बार सांस लेता है.
  • क्या आप जानते हैं कि आपको यह कभी याद नही रहता कि आपका सपना कहां से शुरू हुआ था.
  • यदि आप दवा लेने के बाद अंगूर खाते हैं, तो इस कारण आपकी मृत्यु भी हो सकती है.
  • फिंगर प्रिंट की तरह ही इंसान के जीभ के निशान भी अलग-अलग होते हैं.


यह भी पढ़ें: नाखून से जानिए व्यक्ति का स्वभाव (What Your Nail Shape Reveal About Your Personality)

  • शुतुरमुर्ग की आंखें उसके दिमाग़ से भी अधिक बड़ी होती हैं.
  • एक दिलचस्प सर्वे के अनुसार इंसान सर्दियों के मौसम में डरनेवाले सपने अधिक देखता है.
  • सामनेवाले की बात समझ में ना आने पर 92% लोग सिर्फ़ हंस देते हैं.
  • समुद्री केकड़े का दिल उसके सिर में होता है.
  • विश्‍वभर में हर समय पांच करोड़ लोग नशे में रहते हैं.
  • इंटरनेट पर तक़रीबन 37% वेबसाइट पोर्न की होती है.
  • हर आठ में से एक अमेरिकी मैकडॉनल्ड्स में काम करता है.


यह भी पढ़ें: हथेली के रंग से जानें अपना भविष्य (Palmistry: Know Your Future & Destiny By Looking At Your Hands)

  • शुरुआत में एटीएम का पिन छह अंक का था, पर इसके आविष्कारक शेफर्ड-बैरॉन की पत्नी कैरोलिन को केवल चार अंक ही याद रहते थे, इस कारण इसे चार अंक का कर दिया गया.

- ऊषा गुप्ता

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Share this article