प्रियंका चोपड़ा और निक एक आदर्श कपल हैं. उम्र में दस साल का फर्क होने के बाद भी दोनों ने अपने रिश्ते को बेहद ख़ूबसूरती और ज़िम्मेदारी से निभाया. साल 2018 में दोनों ने पारंपरिक तरीक़े से राजस्थान में ग्रैंड वेडिंग की थी और इसके बाद उन्होंने क्रिश्चियन वेडिंग भी की थी, लेकिन निक को एक बात का पछतावा आज भी है, जिसका खुलासा उन्होंने अब किया.
निक अपने दोनों भाइयों केविन और जो जोनस के साथ एक चैट शो में शामिल हुए. जहां लाई डिटेक्टर सेगमेंट में उनसे कई तरह के सवाल किए गए. इसी में से एक सवाल ये भी था कि क्या कभी निक को शादी के दौरान ऐसा लगा कि बस अब बहुत हो गया, आई एम डन विद दीज़ वेडिंग्स, इसके बाद निक ने कहा हां… और ये जवाब सही पाया गया तो सभी लोग ज़ोर से हंस पड़ते हैं. बता दें कि इनकी इंडियन वेडिंग में तक़रीबन साढ़े तीन करोड़ से ज़्यादा खर्च हो गए थे.
इसके बाद निक कहते हैं कि शादी का बिल देखने के बाद उनको ऐसा लगा और सभी हंस पड़ते हैं. निक का ये मज़ाक़िया अन्दाज़ फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C0KGvkpO2Oq/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
इसके बाद निक से ये भी पूछा गया क्या उनको लगता है कि वो अपने भाइयों से बेटर सिंगर हैं, तो सोचने के बाद निक ना कहते हैं और ये जवाब ग़लत पता जाता है तो फिर सब हंस देते हैं.
बात प्रियंका की करें तो वो लॉस एंजेलस में बारिश के बीच निक के साथ रोमांस और मैगी का मज़ा ले रही हैं. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ मज़ेदार पिक्चर्स शेयर की हैं.