Close

‘आप मर्दाना फिल्में ही नहीं बनाते, आपके तेवर भी मर्दाना’, एनिमल के डायरेक्टर को खुलेआम कंगना रनौत ने सुनाई खरी-खोटी, कहा कभी नहीं करूंगी उनकी फिल्म (‘He Not Only Makes Manly Films, But His Attitude Is Also Manly- Kangana Ranaut Slams Animal Director, Refuses To Do His Film)

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बिंदास बोलती हैं और अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स से भी जमकर पंगा लेती हैं. अबकी बार उन्होंने एनिमल डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) पर निशाना साधा है और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर खरी खोटी (Kangana Ranaut slams Animal Director) सुनाई है. साथ हो ये एलान भी कर दिया है कि वो संदीप रेड्डी वांगा  की फिल्मों में कभी काम नहीं करेंगी. 

दरअसल कुछ समय पहले कंगना ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल की खूब आलोचना की थी. उन्होंने रणबीर कपूर पर भी निशाना साधा था. कंगना ने एनिमल को महिला पर अत्याचार को बढ़ावा देनेवाली फिल्म कहा था. एक इंटरव्यू के दौरान जब एनिमल डायरेक्टर से कंगना के इस बयान पर रिएक्ट करने को कहा गया, तो उन्होंने उल्टे कंगना की खूब तारीफ की, साथ ही कहा कि उनके पास अगर कंगना के लिए कोई स्क्रिप्ट होगी तो वो उनके साथ काम ज़रूर करना चाहेंगे.

अब कंगना ने संदीप वांगा रेड्डी के इस बयान पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनके इंटरव्यू का ये वीडियो क्लिप शेयर करके उन्हें खूब खोटी सुनाई है. कंगना ने लिखा- समीक्षा और निंदा एक नहीं होते. हर तरह की कला की समीक्षा और चर्चा होनी चाहिए, यह एक सामान्य बात है. संदीप जी ने जैसे मेरी समीक्षा पे मुस्कुराते हुए मेरे प्रति आदर का भाव दिखाया, ये कहा जा सकता है की वो सिर्फ़ मर्दाना फ़िल्में ही नहीं बनाते, उनके तेवर भी मर्दाना हैं, धन्यवाद सर."

कंगना ने आगे लिखा-  "लेकिन कृपा करके मुझे कभी कोई रोल मत देना नहीं तो आपके अल्फा मेल हीरोज़ फेमिनिस्ट हो जाएंगे और फिर आपकी फ़िल्में भी पिट जाएंगी, आप ब्लॉकबस्टर बनाओ. फ़िल्म इंडस्ट्री को आपकी ज़रूरत है."

बता दें कि कुछ दिनों पहले कंगना रनौत ने एनिमल के उस सीन पर तंज कसा था, जिसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) को अपने जूते चाटने के लिए कहते हैं. कंगना रनौत ने कहा कि "मेरी फिल्मों के लिए पेड नेगेटिविटी फैलाई जाती है. मैं इन हालात से मुश्किलों से लड़ रही हूं. लेकिन पब्लिक भी ऐसी फिल्में पसंद कर रही है जिसमें महिलाओं को पीटा जाता है. जहां उन्हें किसी ऑब्जेक्ट की तरह यूज किया जाता है. उन्हें जूते चाटने के लिए कहा जाता है. ये उनके लिए बहुत डिसकैरेजिंग होता है जो महिला सशक्तिकरण के लिए डेडिकेटेड हैं और इसी पर बेस्ड फिल्में भी बनाते हैं." उनके इस बयान पर एनिमल डायरेक्टर ने भी रिएक्ट किया था और कहा था, "मुझे क्वीन और बाकी फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई. तो अगर वो एनिमल को लेकर नेगेटिव कमेंट दे रही हैं तो मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है. मैं गुस्सा नहीं हूं क्योंकि मैंने उनका काम देखा है. मुझे बुरा नहीं लगता है."

Share this article