रकुल प्रीत सिंह (Rukul Preet Singh) जल्दी ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी (Jackky Bhagani) के साथ शादी रचाने (Rukul Preet Singh) जा रही हैं. शादी की डेट और वेन्यू भी रिवील हो चुका है. कपल इसी महीने 22 फरवरी को गोवा में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 19 तारीख से उनके प्री वेडिंग फेस्टिविटीज (Rukul Preet Singh pre wedding festivities) की शुरुआत हो जाएगी. दोनों की फैमिलीज फिलहाल शादी की तैयारियों में जुटी हुई है. इस बीच रकुल अपने होनेवाले दूल्हे के साथ बैचलर पार्टी (Rakul Preet Singh Bachelor Party) एंजॉय कर रही हैं.
बीते दिन ही शादी की रस्में शुरू करने से पहले रकुल के घर अखंड पाठ रखा गया था, जिसकी झलक खुद एक्ट्रेस ने शेयर की थी. वहीं अब रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी थाईलैंड में फ्रेंड्स के साथ अपना बेहतरीन समय बिता रहे हैं. वो अपनी बैचलर पार्टी एंजॉय कर रहे हैं.
कपल इन दिनों थाइलैंड में है, जहां वो क्लोज फ्रेंड्स प्रज्ञा जयसवाल, लक्ष्मी मांचू और अन्य के साथ जमकर एंजाॅय कर रहे हैं. हाल ही में कपल की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें नाव पर बैठे वो लाइफ का बेस्ट टाइम बिता रहे हैं. इस मौके पर रकुल ग्रीन कलर को बिकिनी में स्टनिंग लग रही हैं, वहीं जैकी भगनानी पिंक टीशर्ट और ग्रे शॉट्स में कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. हालांकि बैचलर पार्टी की तस्वीरें रकुल ने शेयर नहीं की हैं. लेकिन प्रज्ञा जैसवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं.
बता दें कि 19 फरवरी से कपल की वेडिंग फेस्टिविटीज शुरू हो जायेंगे. 21 फरवरी को दोनों सिख रीति रिवाजों से शादी रचाएंगे, जिसके बाद 22 फरवरी को कपल मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करेगा, जिसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल होंगी. कपल पहले मिडिल ईस्ट में ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाला था, लेकिन मोदी जी की इस रिक्वेस्ट के बाद कि इंडिया में करें वेडिंग, कपल ने भी विदेश में वेडिंग का प्लान कैंसल कर दिया. अब कपल गोवा में शादी रचाने जा रहा है.