जूनियर बच्चन के जन्मदिन के मौके पर नंदा गर्ल्स यानी अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता नंदा और और उन्ही भांजी नव्या नंदा में उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया है.
आज यानी 5 फरवरी को अभिषेक बच्चन का जन्मदिन है. अभिषेक बच्चन न केवल परफेक्ट फैमिली है, बल्कि इंडस्ट्री में भी सभी की आंख के तारे हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर उनके फैंस तक उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विश कर रहे हैं.
जूनियर बच्चन की बड़ी बहन श्वेता बच्चन ने सोशल मीडिया पर उन्हें बर्थडे विश करते हुए बचपन की एक अनसीन फोटो शेयर की है. इस अनसीन फ़ोटो में श्वेता और अभिषेक सोफे पर बैठकर लॉलीपॉप खाते हुए नज़र आ रहे हैं. इस चाइल्ड हुड फोटो के साथ श्वेता ने अपने छोटे भाई के लिए एक फन नोट भी लिखा है.
शेयर किए गए फन नोट में श्वेता ने लिखा है- ऐसा नहीं है- यदि आप जानते हैं तो आप जानते हैं, यह केवल आप जानते हैं और मैं जानती हूं. आज आपका दिन है छोटे भाई - उम्मीद करती हूँ कि आप गाने ओ एन्जॉय करेंगे. तुमसे प्यार है.
श्वेता बच्चन की बेटी और भांजी नव्या नवेली नंदा ने प्यारे मामा अभिषेक बच्चन को सोशल मीडिया पर विश किया है. अपनी इंस्टा स्टोरी में नव्या ने अपनी और मामा अभिषेक बच्चन की पुरानी फ़ोटो शेयर की शेयर की है. उनके साथ नव्या के भाई अगस्त्य भी नज़र आ रहे है. कैप्शन ने नव्या ने लिखा है- हम सभी के फेवरेट को जन्मदिन की बधाई, ख़ास तौर से मेरे फेवरेट को.