एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी इसी महीने की 21 तारीख़ को शादी करने जा रहे हैं और अब उनके प्री वेडिंग फंक्शंस भी शुरू हो चुके हैं, जिसका शुभारंभ अखंड पाठ से हुआ.
रकुल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. इस पिक्चर में रकुल ने सिर पर दुपट्टा ओढ़ा हुआ है और उनके चेहरे पर स्माइल है. फोटो पर एक्ट्रेस ने लिखा है- अखंड पाठ… वाहेगुरू…
शादी से पहले इस ख़ास पूजा में रकुल के चेहरे पर अलग ही ग्लो नज़र आ रहा है. पिक्चर पर रकुल ने गुरबाणी लगाई हुई है. ये पिक तेज़ी से वायरल हो रही है और फैन्स को बेहद पसंद आ रही है.
जैकी और रकुल की शादी गोवा में होगी. पहले दोनों का विदेश में शादी रचाने का प्लान था, दोनों मिडिल ईस्ट में ब्याह रचाना चाहते थे, लेकिन पीएम मोदी के वेड इन इंडिया कैंपेन के चलते दोनों ने देश में ही शादी करने का फ़ैसला किया.
शादी के बाद कपल मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देगा जिसमें बी टाउन और टॉलीवुड के भी स्टार्स शामिल होंगे. जैकी और रकुल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब दोनों अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहते हैं.