Close

जिंदा हैं पूनम पांडे, खत्म हुई उनके मौत की मिस्ट्री, वीडियो शेयर कर खुद कहा, मैं जिंदा हूं, सर्वाइकल कैंसर ने नहीं ली है मेरी जान (Poonam Pandey Is ALIVE, Her Death Mystry Finally Solved, Actress Shares Video, Says- I Am Alive. I Did Not Die Because Of Cervical Cancer)

मॉडल-एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) की मौत (Poonam Pandey Death) से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री कल से ही शॉक में थी. लेकिन एक्ट्रेस की मौत को लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ था. उनकी मौत की खबर सामने आने के बाद से ही तमाम तरह के सवाल हर किसी के मन में उठ रहे थे. खैर अब मिस्ट्री खत्म हो चुकी है. पूनम पांडे की मौत नहीं हुई है. वो जिंदा हैं (Poonam Pandey Is ALIVE) और कुछ ही देर पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Poonam Pandey shares video) शेयर किया है और बताया है कि एक खास उद्देश्य से उन्होंने अपनी मौत की खबर खुद उड़वाई है.

एक तरफ जहां फैंस पूनम पांडे की मौत कब और कहां हुई, उनका अंतिम संस्कार कब होगा,  इन तमाम सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश कर रहे थे, ऐसे में पूनम ने खुद अपनी मौत की मिस्ट्री सुलझा दी है. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ देर पहले ही एक वीडियो शेयर करके वो सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन (cervical cancer vaccine) को लेकर जागरूकता पर बात करती दिख रही हैं.

वीडियो में पूनम कहती हैं, "मैं जिंदा हूं, मेरी सर्वाइकल कैंसर से मौत नहीं हुई है, लेकिन दुर्भाग्यवश  ये बात मैं उन सकड़ों, हजारों औरतों के बारे में नहीं कह सकती, जो सर्वाइकल कैंसर से अपनी जान गंवा देती हैं. ऐसा नहीं है कि वो इससे बचने के लिए कुछ कर नहीं सकीं, बल्कि उनमें इसे लेकर किसी तरह की जागरूकता नहीं थी. मैं आपको ये बताने आई हूं कि दूसरे कैंसर की तरह सर्वाइकल कैंसर को भी प्रीवेंट किया जा सकता है. इसके लिए आपको टाइम टेस्ट करवाना होगा, HPV वैक्सीन लगवानी होगी. बस इतना करके हम इस बीमारी से बच सकते हैं."

इसके बाद पूनम ने एक और वीडियो शेयर करके अपनी मौत की झूठी खबर फैलाने के लिए माफी मांगी है. वीडियो में वो कहती हैं, "सॉरी, लोगों को रुलाने के लिए, लोगों को हर्ट करने के लिए. पर मेरा मकसद उस मुद्दे पर सबका ध्यान लाना था, जिसके बारे में आज भी ज्यादा बात नहीं करते. वो सर्वाइकल कैंसर. मैंने अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई. जानती हूं ये एक्सट्रीम था, लेकिन इसी वजह से अचानक अभी सर्वाइकल कैंसर पर बात कर रहे हैं. ये ऐसी बीमारी है जो साइलेंटली आपकी जान ले लेती है. मुझे खुशी है कि मेरी मौत की खबर ने लोगों में इस बीमारी के प्रति अवेयरनेस ला दी है."

पूनम पांडे की वीडियो आने के बाद से सोशल मीडिया पर एक बार फिर हंगामा मच गया है. एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है और अपनी मौत का झूठा नाटक करने पर उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई जा रही है, लोग उन्हें बॉयकॉट करने की बात भी कर रहे हैं.

Share this article