एक्ट्रेस पूनम पांडेय के अकस्मात निधन से पूरा बॉलीवुड ही नहीं उनके फैंस भी सदमे में हैं. एक्ट्रेस के मौत के बारे में रियलिटी शो लॉकअप स्टार संभावना सेठ ने एंटरटेनमेंट पोर्टल के बात करते हुए इस बार का खुलासा किया कि पूनम पांडे ने कभी भी अपनी बीमारी का खुलासा नहीं किया.
एक्ट्रेस पूनम पांडेय की सर्वाइकल कैंसर के मौत की पुष्टि उनके मैनेजर ने की. एक्ट्रेस की अचानक मौत से दुखी रियलिटी tv स्टार संभावना सेठ ने एक पोर्टल साइड से बातचीत करते हुए बताया कि उनके इस बात का बिल्कुल भी पता नहीं था कि पूनम पांडे को सर्वाइकल कैंसर डायग्नोस हुआ है.
पूनम पांडे के साथ क्लोज बॉन्ड रखने वाली और रियलिटी शो लॉकअप में एक साथ नज़र आने वाली एक्ट्रेस संभावना सेठ ने पोर्टल साइड से बातचीत करते हुए बताया- वह माय गॉड, मैं उन्हें अच्छी तरह से जानती हूं. हमने एक साथ खतरों के खिलाड़ी में काम किया था. पिछले साल ही में मैं पूनम से मिली थीं. एक्चुअली हम सोशल मीडिया और इवेंट में तो कभी कभी मिलते रहते थे. लेकिन कभी भी पूनम ने इस बारे में कुछ बताया ही नहीं कि उन्हें इस तरह की कोई प्रॉब्लम है.
मैं पूनम की डेथ की खबर पर विश्वास ही नहीं कर पा रही हूँ.
अपनी बात को आगे बढ़ाती हुई संभावना कहती हैं कि पूनम 30-32 की थीं. लाइफ सच में अनप्रिडिक्टेबल होती है.फिलहाल मैं इस वक्त मुंबई में नहीं हूं. यदि मैं मुंबई में होती तो श्रंद्धाजलि देने के लिए जरूर जाती.