Close

समर हेयर स्टाइल्स

रंग घटाओं ने मांगा था इनसे और ख़ुशबू गुलाबों ने... महक उठी थीं वादियां तमाम इनकी रेशमी पनाहों में... सिमट गए थे मेरी मुहब्बत के हसीन अंधेरे, जब ये बड़े अंदाज़ से सिमटी थीं, मखमली हो गई थी वो हवा, जब ये खुलकर बिखरी थीं... तेरी ज़ुल्फ़ों ने बड़े ही ख़ूबसूरत सितम ढाए हैं, इसीलिए अपनी हसरतों को मुकम्मल करने हम इनकी महफ़िल में आए हैं...     समर पार्टी लुक 4 - इवनिंग पार्टी या किसी फंक्शन में जाना हो, तो ये क्विक हेयर स्टाइल ट्राई करें. - साइड या सेंटर में मांग निकालकर सारे बालों को एक कान के पास ले आएं. - छोटे-छोटे सेक्शन लेकर फिंगर रोल्स बना लें और रिंग्स बनाते हुए साइड में पिनअप करते जाएं. - लूज़ चोटी बना लें.   फॉर स्पेशल ओकेज़न 2 - कोई स्पेशल ओकेज़न हो, तो ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल ट्राई करें. - साइड पार्टिंग करके आगे से पीछे तक बालों का एक सेक्शन छोड़ दें. - बचे हुए पूरे बालों की लो पोनीटेल बांधें. - पोनी के बालों के छोटे-छोटे सेक्शन लेकर रोल करते हुए पीछे चित्रानुसार पिनअप करते जाएं. - साइड के छोड़े हुए बालों को ट्विस्ट करते जाएं. आगे ट्विस्टेड चोटी जैसा लुक आ जाएगा. छोटे-छोटे फूलों से सजा दें.   समर ब्रेडेड लुक 6 - चोटी अलग-अलग स्टाइल में पिछले साल भी फैशन में थी और इस साल भी रहेगी. - समर के लिए ये ख़ास चोटी हेयर स्टाइल ट्राई करें. - सेंटर पार्टिंग करके दोनों साइड फ्रेंच चोटी बना लें और चित्रानुसार एक-दूसरे पर ओवरलैप करते हुए पिनअप कर लें.   फ्रेंच रोल विद ट्विस्ट 5 - आगे से बालों का छोटा-सा सेक्शन लेकर फ्रेंच चोटी बनाते हुए या ट्विस्ट करते हुए पिनअप कर लें. - पीछे के बालों की पोनी बनाकर तीन सेक्शन में बांटें. एक सेक्शन का फ्रेंच रोल बनाएं. बाकी दोनों सेक्शन के रिंग्स बनाकर फ्रेंच रोल के साइड में पिनअप कर लें.   ट्विस्टेड बन 7 - आगे के बालों के 5-6 सेक्शन करें. हर सेक्शन को ट्विस्ट करते हुए पिनअप करते जाएं. - टॉप सेंटर से भी बालों के कुछ सेक्शन लेकर ट्विस्ट करें. - अब पूरे बालों का बन बनाएं. कुछ बालों के सेक्शन को ट्विस्ट करके बन पर पिनअप कर लें. - फूल से डेकोरेट करें.

Share this article