एक्टर पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने आखिरकार सगाई कर ही ली. लव बर्ड के रोका सेरेमनी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट और कृति सम्राट काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. अक्सर पब्लिक प्लेस पर दोनों को एक साथ देखा जाता था. लेकिन अब पुलकित और कृति ने अपने रिश्ते को एक नया नाम दे दिया. फाइनली लवबर्ड ने सगाई कर ली है.
लवबर्ड ने अपने रिश्ते की अनाउंसमेंट दुनिया के सामने कर दी है. एक्टर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अपने रोका सेरेमनी की कुछ झलकियां दिखाई हैं.
फुकरे एक्टर ने अपने सेरेमनी से 3 फोटोज को अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किया है. एक फोटो में एक्टर ने अपनी होने वाली दुल्हनिया को अपनी बांहों में लिया हुआ है. जिसमें कृति अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं.
ऐसा अनुमान है कि कपल रोक सेरेमनी के बाद जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएगा. लवबर्ड के रोक सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.