Close

 नीतू कपूर ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जीत के लिए किया था ‘सीक्रेटली प्रे’, पूरी होने के बाद किया इस बात का खुलासा (Neetu Kapoor Secretly Prayed For Alia Bhatt And Ranbir Kapoor To Win Again)

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर एक बार फिर से लाइम लाइट में आ गई है. इस बार उनके चर्चा में आने की वजह कि नीतू कपूर के बेटे और एक्टर रणबीर कपूर को उनकी फिल्म एनिमल के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. नीतू कपूर की बहू और एक्ट्रेस आलिया भट्ट को फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड  मिला है.   

अवॉर्ड मिलने के बाद सोशल मीडिया पर सभी लोग उन्हें विश कर रहे हैं. रणबीर कपूर की मम्मी और आलिया भट्ट की सास नीतू कपूर ने भी कपल को अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी.

नीतू कपूर ने अपनी इंस्टा ग्राम पोस्ट अपने बेटे-बहू रणबीर और आलिया की एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्हें बेस्ट एक्टर-बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. साथ ही एक और फोटो शेयर की है, जिसमें कपल को साल 2019 में  बेस्ट एक्टर-बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा - “मैंने भगवान से सेक्रेटली प्रार्थना की थी कि साल 2019 (रणबीर की संजू और आलिया की राज़ी) दोबारा रिपीट हो. यह फिर से हुआ !!! इसलिए मैं बहुत खुश हूँ. आप दोनों को बधाई. आप दोनों पर गर्व है बहुत बहुत गर्व है.#animal #rockyranikipremkahani”

नीतू कपूर की इस पोस्ट उनके फैंस भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन रणबीर और आलिया की तारीफ करते हुए कमेंट में लिखा है कि वेल डिज़र्व्ड, दोनों ही बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.  दोनों को बहुत बहुत बधाई और नीतू जी आपको भी. एक और फैन ने कपल को सपोर्ट करते हुए लिखा है कि मोस्ट टैलेंटेड स्टार्स को बहुत बहुत बधाई. नीतू फैंस उनकी इस पोस्ट पर कमेंट कर रणबीर और आलिया पर अपना प्यार बरसा रहे हैं.

Share this article