Close

रेड डिज़ाइनर सिल्क साड़ी पर गोल्डन गोटा पट्टी, हॉल्टर नेक और नेचुरल मेकअप… अवॉर्ड इवेंट के रेड कार्पेट पर सब पर भारी पड़ा ‘बेबो’ करीना कपूर का देसी लुक (Kareena Kapoor Stuns In A Red Designer Silk Saree At  The Red Carpet Of Award Event, See Pictures)

अवॉर्ड इवेंट्स हों तो सारा बॉलीवुड सजधज के रेड कार्पेट की रौनक़ बढ़ाने आ जाता है. बीती रात 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड इवेंट पर भी सितारों का मेला लगा. कई हसीनाओं ने अपना बेस्ट लुक दिखाया. किसी ने गाउन पहना, किसी ने रिवीलिंग ड्रेस, लेकिन इन सब पर भारी पड़ा बेबो का देसी लुक.

करीना जब रेड कार्पेट पर आई तो सब उन्हें देखते ही रह गए. करीना ने रेड कलर की डिज़ाइनर सिल्क साड़ी पहनी हुई थी. उनकी साड़ी पर गोल्डन गोटा पट्टी का वर्क था. उसके साथ बेबो ने रेड कलर का हॉल्टर नेक ब्लाउज़ पहना था और हाई हिल्स, जो उनको ग्लैमरस लुक दे रहा था.

बेबो ने ज्वेलरी और मेकअप मिलीमल और सटल रखा था, जिसमें नेकपीस नहीं पहना था और कानों में हल्की ईयर रिंग्स. बालों का बन बनाया था, डार्क काजल और न्यूड लिप कलर. उनका पूरा लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था और हर किसी पर उनका ये देसी लुक भारी पड़ा.

बेबो के अलावा बेस्ट एक्ट्रेस विनर आलिया भट्ट का लुक भी काफ़ी शानदार था. उन्होंने पर्ल वाइट कलर का साड़ी गाउन पहना था, जिसमें थाई हाई स्लिट था, लेकिन करीना का लुक सिंपल होते हुए भी काफ़ी अट्रैक्टिव था.

बात वर्क फ्रंट की करें तो करीना ने पिछले साल ओटीटी डेब्यू किया था, वो विजय वर्मा के साथ जानेजान में नज़र आई थीं.

Share this article