Close

बिग बॉस 17 विनर: अंकिता लोखंडे नहीं, टॉप 2 में आने के लिए ये कंटेस्टंट मुन्नवर फारूकी को दे सकती है कड़ी टक्कर? (Not Ankita Lokhande, THIS Contestant To Give Tough Competition To Munawar Faruqui In Top 2?)

आज यानी 28 जनवरी, रविवार को बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले है. फैंस ये तो जानते है कि बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में पहुंचने वाले टॉप 5 फिनालिस्ट कौन हैं, लेकिन ये नहीं जानते हैं कि मुन्नावर फारूकी, अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी में से कौन टॉप 2 में पहुंचेगा.

आखिरकर बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले का दिन आ ही गया है. अब कुछ घंटे बचे है उसके बाद फैंस को पता चल जाएगा कि बग बॉस 17 का विनर को है. हर सीजन की तरह इस सीजन में भी बहुत झगड़े और रोना धोना हुआ. लेकिन इन सब के बीच मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, अरुण महाशेट्टी और अभिषेक कुमार टॉप 5 में पहुंच गए हैं.

इन्हीं 5 में से किसी एक को बिग बॉस 17 की ट्रॉफी मिलनी है. लेकिन फैंस को ये जिज्ञासा है कि टॉप 5 में से टॉप 2 में कौन पहुंचने वाला है.

बॉलीवुड लाइफ द्वारा x (पुराना नाम ट्विटर) पर एक पोल कराया गया, जिसमें फैंस से बिग बॉस 17 के विनर के बारे में सवाल पूछा गया था. फैन रिएक्शन देखते हुए ऐसा लग रहा है, जैसे कि मुन्नवर फारूकी और मन्नारा चोपड़ा टॉप 2 में आ सकते हैं. अंकित लोखंडे और अभिषेक कुमार भी इस पोल का पार्ट थे थे लेकिन उन्हें मनारा और मुन्नवर की तुलना मन कम वोट मिले. स्टैंड उप कॉमेडियन को 67.5% वोट के साथ सबसे आगे चल रहे हैं.

दूसरे नम्बर पर मन्नारा चोपड़ा को 18.8% मील हैं. मुन्नवर फारूकी और मनारा चोपड़ा के बीच वोटों के बीच बहुत अंतर है. लेकिन वे दोनों टॉप 2 की रेस में शामिल हैं.

अंकिता लोखंडे को 7.2% और अभिषेक कुमार को 6.5% ही वोट मिले है. असली लड़ाई तो मनारा चोपड़ा और मुन्नवर फारूकी के बीच मे हैं. देखना है बिग बॉस 17 की ट्रॉफी कौन ले जाएगा?

Share this article