Close

शादी की दूसरी सालगिरह पर हस्बैंड सूरज नाम्बियार संग मौनी रॉय ने शेयर कीं अनसीन फोटोज, तस्वीरों में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही है एक्ट्रेस (Mouni Roy Shares Unseen Wedding Pictures With Husband Suraj Nambiar On Second Anniversary)

टीवी की मोस्ट पॉपुलर नागिन मौनी रॉय आज अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रही हैं. इस अवसर पर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हसबैंड सूरज नाम्बियार के साथ वाली अनदेखी फोटोज की सीरीज शेयर की है.

टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय ने साल 2022 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार के संग गोवा में सात फेरे लिए थे. और आज 27 जनवरी को एक्ट्रेस की शादी को 2 साल पूरे हो गए हैं.

शादी की दूसरी सालगिरह पर मौनी रॉय ने अपनी और अपने हसबैंड की एडोरेबल और अनसीन फोटोज शेयर की हैं.

इन एडोरेबल फोटोज़ की सीरीज़ को शेयर करते हुए मौनी रॉय ने बड़ा प्यारा कैप्शन लिखा है, इस कैप्शन में एक्ट्रेस का अपने पति के प्यार दिखाई दे रहा है.

कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है- शादी को 2 साल हो गए है. 730 दिन की अनगिनत यादें और 63,072,000 सेकंड की मेरी बातें  और सुनने वाले हो तुम 😋😌 हैप्पी एनीवर्सरी बेबी  ♥️ लव यू ! x

Share this article