Close

बहन समीक्षा संग मां कामाख्या देवी मंदिर पहुंची भूमि पेडनेकर, माथे पर कुमकुम, गले में फूलों की माला, हाथों को जोड़े भक्ति में डूबी दिखीं एक्ट्रेस… (Bhumi Pednekar Visits Kamakhya Devi Temple With Sister Samiksha)

भूमि पेडनेकर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लेटेस्ट पिक्चर्स शेयर की हैं जिनमें वो अपनी बहन समीक्षा के साथ गुवाहाटी के मां कामाख्या देवी मंदिर में नज़र आ रही हैं. दोनों बहनें भक्ति में लीन दिख रही हैं. फ़ैन्स को ये पिक्चर्स काफ़ी पसंद आ रही हैं.

इन पिक्चर्स में दोनों बहनों के माथे पर कुमकुम लगा हुआ है. गले में लंबी फूलों की माला है और दोनों हाथ जोड़कर प्रार्थना करती नज़र आ रही हैं.

भूमि और समीक्षा ने मंदिर परिसर में कई पिक्चर्स और सेल्फ़ी क्लिक कीं. दोनों पीले रंग के यलो सूट में ट्वनिंग करती दिखीं. भूमि ने पूजा कर आशीर्वाद लिया और वो काफ़ी खुश नज़र आ रही हैं. कैप्शन में भूमि ने लिखा है- जय मां…

बात भूमि के वर्क फ्रंट की करें तो लंबे अरसे से उनकी कोई भी फ़िल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. फ़ैन्स अक्सर भूमि की ड्रेसिंग सेंस को लेकर उन्हें ट्रोल भी करते रहते हैं, लेकिन उनकी इन तस्वीरों पर वो कमेंट कर रहे हैं कि कुछ तो अच्छा करती हो, माता रानी की कृपा सब पर बनी रहे. अन्य यूजर ने लिखा है कि भूमि भारतभूमि की जड़ों से जुड़ी हुई है.

Share this article