Close

फिल्म रिव्यू: वीकेंड को ख़ुशनुमा बनाएंगी ‘फिल्लौरी’ और ‘अनारकली ऑफ आरा’ (Movie Review: Phillauri And Anarkali Of Aarah)

फिल्म- फिल्लौरी स्टारकास्ट-  अनुष्का शर्मा, सूरज शर्मा, दिलजीत दोसांझ, मेहरीन कौर पीरजादा रेटिंग- 3.5 स्टार Phillauri Movie Review एनएच 10 के बाद अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म फिल्लौरी की कहानी काफ़ी अलग है. भूतनी के रोल में अनुष्का शर्मा को देखना दर्शकों के लिए कुछ नया रहा. फिल्म शुरू होती है एक शानदार शादी के साथ. कनन (सूरज शर्मा) और अनु (मेहरीन पीरजादा) की शादी से पहले मांगलिक कनन पहले एक पीपल के पेड़ से शादी करनी पड़ती है., लेकिन उस पेड़ पर शशि पर अनुष्का शर्मा का भूत रहता है. ऐसे में सूरज की शादी पेड पर बैठी शशि से हो जाती है. शशि भूतनी बन गई है, क्योंकि 98 साल पहले शशि का एक काम अधूरा रह गया है, जिसे उसे पूरा करना है. फिल्म की कहानी फ्लैशबैक में चली जाती है, जहां अनुष्का और दिलजीत की लव स्टोरी दिखाई गई है. फिल्लौरी में एक ज़बरदस्त ट्विस्ट भी है, जो दर्शकों को पसंद आएगा. फिल्म के सभी कलाकार दिलजीत दोसांझ, अनुष्का शर्मा, सूरज शर्मा और मेहरीन कौर सभी का काम अच्छा है. अंशाई लाल का निर्देशन भी अच्छा है.  अगर आप अनुष्का शर्मा और दिलजीत दोसांझ के फैन हैं, तो एक बार ये फिल्म ज़रूर देख सकते हैं. फिल्म- अनारकली ऑफ आरा स्टारकास्ट- स्वरा भास्कर, पकंज त्रिपाठी, संजय मिश्रा रेटिंग- 3 स्टार Anarkali Of Aarah Review अब बात करते हैं अनारकली ऑफ आरा की. बिहार के आरा शहर के रंगीला (पकंज त्रिपाठी) के ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाली अनारकली (स्वरा भास्कर) इस ऑर्केस्ट्रा की नंबर वन डांसर और सिंगर है. स्टेज पर परफॉर्म करके अनारकली अपनी ज़िंदगी जी रही होती है. लेकिन एक दिन उसकी लाइफ में आ जाता है एक टि्वस्ट, जब फंक्शन में चीफ गेस्ट बनकर पहुंचे धर्मेन्द्र चौहान (संजय मिश्रा) का दिल अनारकली पर आ जाता है. वो स्टेज र अनारकली के साथ कुछ ऐसा कर बैठता है कि अनारकली थाने में सबके सामने उसे एक थप्पड़ जड़ देती है. फिर अनारकली के साथ क्या होता है? वो धर्मेंद्र चौहान से कैसे बचती है? मुसीबतों का कैसे सामने करती है? ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी. ऐक्टिंग की बात की जाए, तो स्वरा भास्कर अपने रोल में बिल्कुल फिट लग रही हैं. फिल्म की यूएसपी है स्वरा की बिहारी भाषा, जिस पर उन्होंने पूरी फिल्म में पकड़ बनाए रखा है. स्वरा की डायलॉग डिलीवरी कमाल की है.फिल्म के बाक़ी कलाकार भी अपने-अपने किरदार के साथ पूरा न्याय कर रहे हैं. स्वरा भास्कर की दमदार ऐक्टिंग देखने के लिए एक बार ज़रूर देखें ये फिल्म. फिल्लौरी और अनारकली ऑफ आरा जैसी फिल्में आपको वीकेंड पर बोर नहीं होने देंगी.

Share this article