Close

5 साल पहले कैंसर ग्रस्त नन्हे फैन से सलमान खान ने किया था वादा, बच्चे के कैंसर मुक्त होने पर किया पूरा… 9 साल के जगनवीर से मिलने पहुंचे भाईजान… (Salman Khan Keeps His Promise, Actor Meets 9-Year-Old Cancer Survivor Fan)

सलमान खान सिर्फ़ भाईजान ही नहीं सबकी जान भी हैं. जितना उन्हें उनके ग़ुस्से के लिए जाना जाता है, उतना ही उन्हें उनकी नेकदिली और मददगार रवैये के लिए भी लोग जानते हैं. एक बार फिर बॉलीवुड के दबंग की दरियादिली सामने आई जब उन्होंने पांच साल पहले किया अपना वादा पूरा किया.

सोशल मीडिया पर सलमान खान की पिक्चर तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमें वो अपने नन्हे फैन से मिलते नज़र आ रहे हैं. ये फैन है 9 साल का कैंसर सर्वाइवर जगनबीर. दरअसल जगनबीर से सलमान की पहली मुलाक़ात पांच साल पहले 2018 में टाटा हॉस्पिटल में हुई थी. तब जगनबीर महज़ 4 साल के थे. वो कैंसर से जंग लड़ रहे थे और अपने ट्यूमर का इलाज करवा रहे थे.

तब सलमान ने बच्चे से वादा किया था कि कैंसर को मात देने के बाद वो उनसे फिर मिलेंगे. सलमान ने बच्चे का हौसला बढ़ाने के लिए ये वादा किया था, ताकि वो हिम्मत से कैंसर से जंग लड़े. पिछले साल 9 राउंड की कीमोथेरेपी के बाद जगनबीर कैंसर मुक्त हो गए और सलमान उनसे उनके बांद्रा स्थित घर पर मिलने पहुंचे और अपने नन्हे फैन को प्यारा सा सरप्राइज़ दिया. सलमान ने अपना वादा निभाया इसके लिए सभी उनकी तारीफ़ कर रहे हैं.

जगनबीर की मां ने बताया कि बच्चे को 3 साल की उम्र में ब्रेन ट्यूमर हो गया था और इस वजह से जगनबीर की आंखों की रोशनी जाने लगी थी. डॉक्टर्स की सलाह पर उन्होंने बेटे का इलाज मुंबई में कराने का निश्चय किया. उस समय नन्हे जगनबीर ने सलमान से मिलने की इच्छा ज़ाहिर की थी. सोशल मीडिया पर बच्चे का वीडियो देख सलमान उनसे मिलने पहुंचे और अब उसके ठीक होने पर भी अपना वादा निभाया.

Share this article