नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के अवसर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने सोशल मीडिया पर अपनी और अपनी बेटी नीसा देवगन की खूबसूरत फोटो शेयर की है. बेटे युग द्वारा क्लिक की गई इस अडोरेबल फ़ोटो के साथ एक्ट्रेस ने प्यारा सा नोट भी लिखा है.
शेयर की गई इस तस्वीर के साथ काजोल ने लिखा- जब आपकी बेटी होती है तो हमेशा ये डर सताता है कि दुनिया क्या कहेगी. क्या वह अपने मेल फ्रेंड्स के बराबर में कहाड़ी हो पाएगी,क्या दुनिया उसे सपोर्ट करेगी… आज नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के मौके पर हम अपनी बेटियों को इतना स्ट्रांग बनाएँ कि वे दुनिया की फिक्र किए बिना अपने लिए खुद खड़ी हो सकें. इस दुनिया में ऐसी जगह बनाएं, जहां उनकी बेटियां भी राह सके. चलिए इस दिशा में कुछ काम करते हैं… #nationalgirlchildday
एक्ट्रेस ने अपने नोट में ये भी बताया है कि इस अडोरेबल फोटो को क्लिक किया है उनके बेटे युग देवगन ने.
काजोल के फैंस उनकी इस अडोरेबल फ़ोटो पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. कमेंट बॉक्स में किसी ने इस फोटो को ब्यूटीफुल लिखा है, तो कोई लवली पिक का रहा है. बहुत सारे फंस ने तो युग की तारीफ भी की है कि वह सही डायरेक्शन में जा रहा है.
एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है कि दुनिया उसे जरूर सुपोर्ट करेगी, जिसके पेरेंट्स काजोल सिर अजय सर जैसे हों. एक अन्य फैन ने लिखा है- इर खूबसूरत फ़ोटो से तो नज़र ही नही हट रही है.