पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और ईज माय ट्रिप के फाउंडर निशांत पिट्टी की डेटिंग की अफवाहें उड़ रही थी. आखिरकार कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक पोस्ट शेयर कर निशांत पिट्टी संग डेटिंग की अफवाह को ख़ारिज कर दिया है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने किसी और के संग रिलेशनशिप में होने का खुलासा भी किया.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यानी 22 जनवरी के दिन अयोध्या से कंगना रनौत की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, इन तस्वीरों में उनके साथ ईज माय ट्रिप के फाउंडर निशांत पिट्टी भी नज़र आ रहे हैं. राम मंदिर प्रतिष्ठापन के दौरान कंगना और निशांत ने एक साथ अपनी तस्वीरें क्लिक कीं. इन तस्वीरों ने फैंस का ध्यान अपनी और खींचा.
कंगना रनौत और निशांत पिट्टी की ये तस्वीरें वायरल हो गईं, जिसके बाद से दोनों के बीच डेटिंग की अटकलें सोशल मीडिया की हेड लाइन बन गई. हाल ही में कंगना ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. जिस समाचार पत्र में कंगना रनौत और निशांत पिट्टी की डेटिंग की खबर प्रकाशित की गई.
कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में न्यूज़ आर्टिकल के स्क्रीन शॉर्ट को शेयर कर उसी के साथ कैप्शन लिखा है- मेरी मीडिया से जोड़कर प्रार्थना है कि वे मीडिया में इस तरह की खबरें न फैलाएं. निशांत पिट्टी शादीशुदा हैं और मैं भी किसी और को डेट कर रही हूँ. प्लीज हमें शर्मिंदा मत कीजिए. सही समय का इंतज़ार कीजिए. एक यंग वुमन के नाम को हर दिन किसी नए पुरुष के साथ जोड़ना ठीक नहीं हैं. वो भी सिर्फ इसलिए की उन दोनों ने एकसाथ फोटोज क्लिक करवाई हैं.प्लीज ऐसा न करें.
इस खबर से पहले, एक बार और इसी महीने में कंगना रनौत मुंबई में एक सलून के बाहर एक मिस्ट्री मैन के साथ नज़र आई थीं. तब भी ऐसे ही उनकी डेटिंग की अफवाह सोशल मीडिया पर उड़ाई गई. मीडिया में मिस्ट्री के साथ हाथों में हाथ डालकर चलने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक्ट्रेस ने डेटिंग की अफवाहों का खुलासा किया.