Close

‘काश मैं अपनी बेटी राहा को भी इस ऐतिहासिक क्षण का अनुभव करा पाता…’ राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बेटी राहा को भी लाना चाहते थे रणबीर कपूर… (Ram Mandir Inauguration: ‘I wish I Could Have Brought My Daughter Raha To Experience This Historic Moment…’ Says Ranbir Kapoor)

22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कई सेलेब्स शामिल हुए. हर कोई ख़ुद को धन्य समझ रहा था इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनकर. बिग बी, रजनीकांत, कटरीना कैफ़ और विक्की कौशल, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ़, विवेक ओबरॉय, सचिन तेंदुलकर से लेकर कई हस्तियों को न्योता मिला था. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को भी इन्वाइट किया गया था और वो पूरे पारंपरिक लुक में इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

इस कार्यक्रम के दौरान टाइम्स नाउ से बातचीत में रणबीर कपूर ने अपना अनुभव बताया. उन्होंने कहा- ये गौरव की बात है. मैं यहां आकर ख़ुद को बेहद ख़ुशक़िस्मत और धन्य समझ रहा हूं.

इसी दौरान रणबीर ने इस बात को लेकर अफ़सोस ज़ाहिर किया कि वो अपनी बेटी को यहां नहीं ला पाए. एक्टर ने कहा- काश मैं इस ऐतिहासिक पल का अनुभव करने के लिए अपनी बेटी राहा को यहां ला पाता, तो मुझे बहुत अच्छा लगता. जय श्री राम…

बात राम मंदिर की करें तो तमाम सितारे इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर ख़ुद को धन्य मान रहे थे. कार्यक्रम के दौरान स्टार्स ने सेल्फ़ीज़ भी ली और वहां की कई तस्वीरें और वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं. बात एक्टर के वर्क फ्रंट की करें तो एनिमल की सफलता के बाद वो एनिमल पार्ट टु में भी नज़र आएंगे.

Share this article