बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को आज सुबह कोकिलाबेन अस्पताल में दाखिल कराया गया है. मीडिया से मिली ख़बरों के अनुसार एक्टर के घुटने और कंधे में फ्रैक्चर हुआ है.जिसके चलते कोकिलाबेन अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई.
सूत्रों से खबर मिली है कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को आज सुबह 8 बजे मुंबई के कोकिला बेन में भर्ती कराया गया. जहां पर उनकी घुटने की सर्जरी की हुई. सूत्रों से ये भी पता चला है कि सर्जरी के दौरान अस्पताल में सैफ अली खान की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर मौजूद थीं.
ताज़ा खबरों के मुताबिक सैफ अली खान के घुटने और कंधे में फ्रैक्चर हुआ है, जिसकी वजह से उन्हें आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन अभी तक चोट लगने का असली कारण किसी ने नहीं बताया है. अभी तक ये भी पता नहीं चल पाया है कि एक्टर के कंधे पर फ्रैक्चर होने का क्या कारण है.
बता दें कि सैफ अली खान के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी एक्टर के साथ साल 2016 में फिल्म रंगून के सेट पर वे घायल हो गए थे. उस वक्त उनके उनके अंगूठे पर चोट आई थीं और उन्हें तुरंत मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में दाखिल कराया गया था. जहां पर उनकी माइनर सर्जरी की गई और उसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल सैफ अली खान साउथ की फिल्म 'देवारा' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में वह भहीरा का किरदार अदा कर रहे हैं.इस फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर भी हैं. ये फिल्म एक्शन बेस्ड है. ऐसा अनुमान लगया जा रहा है कि बेस्ड इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सैफ अली को चोट लगी हो. लेकिन अभी असल वजह सामने नहीं आई है.
इसके अलावा सैफ अली खान की सर्जरी के बारे में न तो अस्पताल की ओर से कोई बयां आया है और न ही सैफ और करीना ने सोशल मीडिया पर घायल होने की कोई खबर शेयर की है.