बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक पूल फोटोज शेयर की हैं. इस रोमांटिक पूल शेयर करने के साथ ही एक्टर ने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया है.
एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपनी वाइफ ताहिरा कश्यप के बर्थडे को खास बनाने के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर विश किया है, साथ में आयुष्मान ने रोमांटिक पूल फोटोज की सीरीज़ शेयर की है. शेयर की गई इन तस्वीरों में आयुष्मान खुराना पुल के किनारे पर गाला टाइम यानि मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पहली तस्वीर में पूल साइड पर खड़े आयुष्मान और ताहिरा एक दूसरे कीआँखों में झांकते हुए नज़र आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में दोनों टाइम स्पेंड करते हुए नज़र आ रहे हैं. तीसरी तस्वीर ताहिरा की सोलो फोटो है, जिसमें ताहिरा बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आयुष्मान ने कैप्शन में लिखा- ये उसका बर्थडे है.. (साथ में रेड हार्ट वाले इमोजी बनाए हैं).@tahirakashyap,
सोशल मीडिया पर शेयर करने के कुछ मिनट बाद ही फैंस एडोरेबल कपल की इन रोमांटिक फोटोज पर अपना रिएक्शंस देने लगे. किसी ने उन्हें पावर कपल कहा है, तो कोई उन्हें रोमांटिक कपल कह रहा है. एक फैन ने लिखा- हैप्पी बर्थडे ताहिरा कश्यप.
एक और फैन ने लिखा- ये फोटोज बहुत खूबसूरत हैं. नज़र न लगे इन्हें। अनेक फैंस ने आयुष्मान और ताहिरा की इन कैंडिड तस्वीरों पर रेड हार्ट वाले और फायर वाले इमोजी बनाकर ताहिरा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं