Close

सानिया मिर्ज़ा से अलगाव की खबरों के बीच शोएब मलिक ने रचाया तीसरा निकाह, पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद पर आया ऐसा दिल कि उनको बना लाए अपनी बेगम… (Shoaib Malik Ties Knot With Pakistani Actress Sana Javed Amid Separation Rumours With Sania Mirza)

पाकिस्तान के होनहार क्रिकेटर शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से अचानक निकाह कर सबको चौंका दिया. बीते कुछ समय से शोएब और सानिया के बीच न सिर्फ़ अनबन बल्कि तलाक़ की खबरें आ रही थीं, लेकिन दोनों ने ही इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा. यहां तक कि बीच-बीच में दोनों ने जो पोस्ट की उससे यही लगा कि शायद ये महज़ अफ़वाह है, लेकिन सना से शादी कर शोएब ने सानिया से अलगाव की खबरों को कन्फर्म कर दिया.

पिछले काफ़ी समय से सना के साथ शोएब का नाम जुड़ रहा था और ऐसी खबरें थीं कि दोनों का अफ़ेयर चल रहा है. इसी बीच सानिया ने भी बुधवार को एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की थी जिससे दोनों के तलाक़ की खबरें फिर तेज़ होने लगीं.

सानिया ने लिखा था- शादी कठिन है. तलाक कठिन है. अपना कठिन चुनें. मोटापा कठिन है. फिट रहना कठिन है. अपना कठिन चुनें. कर्ज में डूबना कठिन है. आर्थिक रूप से अनुशासित रहना कठिन है. अपना कठिन चुनें. संचार कठिन है. संवाद न करना कठिन है. अपना कठिन चुनें. जिंदगी कभी आसान नहीं होगी. यह हमेशा कठिन रहेगी. लेकिन हम अपनी मेहनत चुन सकते हैं'. सानिया ने अपनी इंस्टाग्राम कहानियों पर जो कोट शेयर किया है, उसमें कहा गया है, बुद्धिमानी से चुनें. बता दें सानिया से शोएब ने साल 2010 में शादी की थी जिसके बाद उन्होंने आयशा सिद्दीकी को तलाक़ दे दिया था. शोएब की पहली शादी 2002 में भारत ने हैदराबादी मॉडल आयशा सिद्दीकी से हुई थी. हालांकि शोएब ने पहले इस निकाह के दावे की ग़लत बताया था, लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ा तो उन्होंने आयशा से तलाक़ ले लिया. सानिया और शोएब का एक बेटा है. दोनों साल 2018 में पैरेंट्स बने थे.

सना जावेद पाकिस्तानी टीवी इंडस्ट्री का जानामाना नाम है और इंडिया में भी उनके ड्रामा देखे जाते हैं. सना भी तलाक़शुदा है. उन्होंने पाकिस्तानी सिंगर उमैर जसवाल से निकाह किया था लेकिन उनकी शादी ज़्यादा नहीं चली और दोनों ने तलाक़ ले लिया.

शोएब ने शनिवार 20 जनवरी की शादी की पिक्चर्स पोस्ट कर लिखा था- अलाहम्दुलिल्लाह, और हमने तुम्हें जोड़ों में बनाया…

Share this article