राजस्थान के उदयपुर में शादी की सभी रस्में निभाने के बाद और मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करने के बाद आमिर खान की बेटी इरा खान अपने हसबैंड नूपुर शिखरे के साथ हनीमून मनाने के लिए बाली रवाना हो चुकी हैं. इरा खान ने हसबैंड के साथ क्यूट फोटोज़ शेयर की हैं.
आख़िरकार इरा खान और नूपुर शिखरे शादी के बंधन में बंध ही गए हैं. शादी की सारी फेस्टिविटीज़ संपन्न होने के बाद इरा खान और नूपुर शिखरे हनीमून के लिए रवाना हो चुके हैं.
न्यूली वेड्स कपल हनीमून के लिए बाली को डेस्टिनेशन के तौर चुना है. इरा खान ने सोशल मीडिया हैंडल पर हनीमून पर जाते हुए अपनी और नूपुर की फोटो शेयर की हैं. इन फोटो को शेयर करते हुए इरा ने लिखा- इमीग्रेशन लाइन पर एक साथ निकले.
इरा ने अपनी और नूपुर की जो तस्वीरें शेयर की हैं वे एयरपोर्ट की हैं. एक फोटो में दोनों एयरपोर्ट के लॉन्ज में पोज देते हुए सेल्फी ले रहे हैं.
एक अन्य तस्वीर में, दोनों अपने हनीमून के लिए बाली के लिए उड़ान भरते समय फ्लाइट में ड्रिंक का मज़ा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। इरा ने ग्रे टॉप और ग्रे जैकेट पहनी हुई है और नुपुर ने नीली गंजी के ऊपर ब्लैक जैकेट पहने हुए नज़र आ रहे हैं.
आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी इरा खान ने 10 जनवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंध गईं.
3 जनवरी को इरा खान और नूपुर शिखरे ने मुंबई में अपनी मैरिज रजिस्टर्ड की थी. न्यूली वेड्स कपल के शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.