अरबाज़ खान की नई-नवेली दुल्हन का 18 जनवरी को जन्मदिन था और इस मौक़े पर अरबाज़ ने शूरा के लिए एक ग्रैंड पार्टी रखी. ये पार्टी घर पर ही ऑर्गनाइज़ की गई जिसमें पूरी खान फैमिली ने शिरकत की.
सलीम खान की दोनों पत्नियां सलमा और हेलेन भी पार्टी में आई. उनके अलता सलमान खान, सोहेल खान, अर्पिता अपने बच्चों के संग, अलवीरा और अतुल अग्निहोत्री भी पार्टी में दिखे.
परिवार के अलावा सलमान खान की ख़ास दोस्त यूलिया वंतूर भी पार्टी में आईं. निया शर्मा भी इस पार्टी में स्पॉट हुईं. लेकिन सबका ध्यान खींचा अरबाज़-मलाइका के बेटे अरहान खान ने जो बिलकुल कूल स्टाइल में अपनी न्यू मॉम के बर्थडे सेलिब्रेशन में आए.
अरहान कूल कैज़ुअल लुक में दिखे, उन्होंने ब्लैक जॉगर्स के साथ वाइट टीशर्ट पहनी हुई थी. अरहान अपने पापा अरबाज़ की शादी में भी शामिल हुए थे, जहां उन्होंने जमकर डांस किया और अपने पापा अरबाज़ के साथ गाना भी गाया था.
अरहान के अलावा सीमा सजदेह और सोहेल के बेटे निर्वाण भी इस पार्टी में शामिल हुए. बात शूरा की करें तो उन्होंने रेड कलर का को-ऑर्ड पहना हुआ था जिसमें वो काफ़ी खूबसूरत लग रही थीं. अरबाज़ कैज़ुअल लुक में दिखे. पैप्स को पोज़ देने के लिए अरबाज़ आए तो शूरा काफ़ी शरमा रही थीं और जब पैप्स ने उनको भाभी कहकर पुकारा तो वो पूरी तरह शर्मा गईं.
केक काटने के बाद दोनों ने पैप्स के साथ पोज़ दिए और पिक्चर्स क्लिक करवाई.