Close

कर्मा कॉलिंग की रिलीज़ से पहले सोमनाथ ज्योतिर्लिंग पहुंची रवीना टंडन, बेटी राशा भी दिखीं साथ, माथे पर त्रिपुंड लगाए महादेव की भक्ति में डूबी दिखीं मां-बेटी… (Raveena Tandon Seeks Blessings At Somnath Jyotirling Temple With Daughter Rasha Ahead Of Karmma Calling Release)

रवीना टंडन महादेव की बड़ी भक्त हैं और पिछले दिनों वो धार्मिक यात्रा पर बेटी राशा थडानी संग निकलीं थीं, इसी बीच एक्ट्रेस के वेब सीरीज़ कर्मा कॉलिंग भी आने वाली है और उसके रिलीज़ से ठीक पहले रवीना बेटी के साथ गुजरात में सोमनाथ मंदिर पहुंची.

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पेज पर मंदिर दर्शन का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने मंदिर परिसर व भीतर की झलकियां दिखाई हैं, साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है- सोमनाथ! ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् | उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् || हर हर महादेव!

इसके अलावा एक्ट्रेस ने ये भी साफ़ किया कि ये तस्वीरें मंदिर ट्रस्ट की परमिशन से पोस्ट की गई हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रवीना और राशा ने माथे पर तिलक लगा रखा है और वो हर हर महादेव के जयकारे लगा रही हैं.

दोनों ट्रेडिशनल लुक में हैं और महादेव की भक्ति में लीन दिख रही हैं. फैन्स इस पोस्ट पर लगातार कमेंट कर रहे हैं और हर हर महादेव कह रहे हैं.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C2MWegBx8_1/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==

बात रवीना की वेब सीरीज़ की करें तो वो 26 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज़ होने जा रही हैं. इसके अलावा वो वेलकम टू द जंगल में भी दिखेंगी.

Share this article