इंटरनेशनल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी मालती मेरी जोनस बीते कल यानी सोमवार को 2 साल की हो गई है.
कपल ने बड़ी सादगी से अपनी लाडली बेटी का बर्थडे लॉस एंजेलिस के खूबसूरत बीच पर मनाया.मालती मेरी की बर्थडे पार्टी एक इंटीमेट सेलिब्रेशन था, जिसमें सिर्फ फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के बेटी मालती मेरी की बीच बर्थडे पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये वीडियो फैन पेज की तरह से शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक क्लिप भी है. इस क्लिप में प्रियंका और निक बीसह पार्टी से दूर हाथों में हाथ डाले लबीच पर वॉक करते हुए नज़र आ रहे हैं
इसके अलावा वीडियो में कपल के फ़्रेंडस कैवनौघ जेम्स और दिव्या अखूरी भी बर्थडे सेट अप में कपल की मदद करते हुए नज़र आ रहे हैं. बर्थडे गर्ल की झलक साफ नजर आ रही है.
निक के भाई फ्रैंकी जोनस भी वीडियो में नज़र आ रहे हैं.
वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे बर्थडे सेलिब्रेशन में क्लोज फ़्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए हैं