Close

शादी के बाद पति कुणाल संग मिनी मून पर निकलीं मुक्ति मोहन, दुबई में बीच समंदर नॉटी हुईं मुक्ति, शेयर की रोमांटिक पिक्चर्स… (Mukti Mohan And Kunal Thakur’s Romantic Mini-Moon In Dubai, See Stunning Pictures)

एक्ट्रेस और डांसर मुक्ति मोहन ने पिछले साल दिसंबर में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कुणाल ठाकुर से शादी रचाई थी और अब वो निकल पड़ी हैं मिनी मून पर. मुक्ति और कुणाल दुबई में अपना मिनी मून एंजॉय कर रहे हैं. मुक्ति ने कई पिक्चर्स और वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कुणाल संग रोमांटिक होती दिख रही हैं.

मुक्ति और कुणाल बीच समंदर में राइड पर निकले हैं. मुक्ति ने वन शोल्डर ब्लू स्लिट ड्रेस पहनी है और उनके बाल खुले हैं. कुणाल ने वाइट शर्ट और बेज पैंट पहनी है. दोनों समंदर के बीचोंबीच इश्क़ लड़ाते दिख रहे हैं.

कपल ने बहुत से रोमांटिक पोज़ दिए हैं और मुक्ति ने लंबा सा नोट भी शेयर किया है.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C2CzwjfyROl/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==

मुक्ति ने लिखा है- मुझे अपना एकांत पसंद है लेकिन मुझे प्रेमी बनना ही था :) साथ आने और मुझे प्यार की ताकत दिखाने के लिए धन्यवाद. जब मैं आपको पर्सनली बता सकती हूं तो यहां लिखना अजीब लगता है, लेकिन मुझे पता है कि मेरे जैसे कई लोग होंगे जिन्होंने उम्मीद खो दी होगी.. उनसे मुझे कहना होगा.. रुको.. वह व्यक्ति पूरी ताकत से आपसे प्यार करने, आपको थामने के लिए आ रहा है. आपकी बात सुनने, हंसकर आपके डर को दूर करने और उस आपके साथ बेस्ट लाइफ शेयर करने के लिए जिसकी आपने अपने लिए कल्पना की थी! मुझे प्यार और कृतज्ञता की शक्ति दिखाने के लिए @whokunalthakur धन्यवाद! #शुक्र #सब्र

Share this article