Close

राम मंदिर की ओपनिंग से पहले अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में ख़रीदी ज़मीन (Amitabh Bachchan Buys Ayodhya Land Before Ram Temple Opening)

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का  उद्घाटन होने वाला है. काफी समय से लोग इस शुभ घडी का इंतज़ार कर रहे थे. आख़िरकार वो पल आने ही वाला है. इसी के साथ बॉलीवुड से एक और अच्छी खबर सुनने में आ रही है. वो ये है कि बॉलीवुड आइकन अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में एक प्लाट खरीदा है.

बॉलीवुड लीजेंड और फिल्म पर्सनॅलिटी अमिताभ बच्चन से जुडी एक अच्छी खबर सुनने में आ रही है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बॉलीवुड लीजेंड अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में सरयू नदी के किनारे बसे 7-स्टार एन्क्लेव में एक प्राइम प्लाट ख़रीदा है. अयोध्या में इस डेवलपमेंट का काम मंबई बेस्ड रियल एस्टेट कंपनी, द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा ने किया है.

मुंबई बेस्ड डेवलपर द हाउस ऑफ अभिनन्दन लोढ़ा (HoABL) ने प्लॉट के साइज और उसकी कीमत से जुडी कोई भी इन्फॉर्मेशन डिस्क्लोज़ नहीं की है. लेकिन इंडस्ट्री के सोर्सेज और हिंदुस्तान टाइम्स के सूत्रों से पता चला है कि जिस प्लॉट को सुपरस्टार ने ख़रीदा है वो लगभग 10 हज़ार स्क्वायर फ़ीट का है और उसकी कीमत लगभग 14.5 करोड़ रूपये है.

51 एकड़ में फैले सरयू का 22 जनवरी को औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। इसी दिन अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर का भव्य अभिषेक समारोह आयोजित किया जाएगा. डेवलपर के मुताबिक- एयरपोर्ट और राम मंदिर, दोनों स्थानों से, यह जगह केवल 30 मिनट की दूरी पर है. और इस प्रोजेक्ट के मार्च 2028 तक पूरा होने की उम्मीद है. डेवलपर से ये भी बता चला है कि यहाँ पर फाइव स्टार होटल बनाने की उम्मीद है.

एक इवेंट में अमिताभ बच्चन ने कहा- मैं होली टाउन अयोध्या में सरयू के लिए अभिनंदन लोढ़ा के साथ इस जर्नी को एक्साइटेड हूँ. यह एक ऐसा शहर है, जो मेरे दिल के बेहद करीब है. यह जगह एक विशेष स्थान रखती हैं मेरे दिल में है. आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक समृद्धि से भरपूर अयोध्या के साथ मेरा  भावनात्मक संबंध है. जो कि जो भौगोलिक सीमाओं से परे है.

Share this article