Close

सोनू सूद, जैकलीन फर्नांडिस, शहनाज़ गिल और एल्विश यादव- पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद लेने पहुंचे ये तमाम सितारे… हाथ जोड़ किया बागेश्वर बाबा का स्वागत… (Sonu Sood, Jacqueliene Fernandez, Elvish Yadav And Shehnaaz Gill Meet Pandit Dhirendra Shashtri)

बाबा बागेश्वर को कौन नहीं जानता आज की तारीख़ में. बड़े-बड़े लोग उनके दरबार हाज़िरी लगाते हैं और लाखों की भीड़ बड़े भक्ति भाव से उनकी कथा सुनती है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री शनिवार को महाराष्ट्र में कथा सुनाने आए थे और ऐसे में कई सेलेब्स ने भी उनके दरबार में पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया.

सोनू सूद समेत कई बड़े स्टार्स बाबा से मिलने पहुंचे, जिसमें जैकलीन फर्नांडिस, शहनाज़ गिल और एल्विश यादव शामिल हैं. सोनू ने बाबा को माला पहनाकर उनका स्वागत किया.

सेलेब्स की बाबा से मुलाक़ात का वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है. इन सितारों ने बाबा का न सिर्फ़ आशीर्वाद लिया बल्कि काफ़ी देर तक उनसे बातचीत भी की. इसके बाद ये बाबा की कथा भी सुनते नज़र आए.

शहनाज़ ने ग्रीन कलर का सूट पहना हुआ था और जैकलीन ने पिंक कलर का को-ऑर्ड सेट. इन सभी ने बाबा के साथ पिक्चर्स भी क्लिक करवाई. सोशल मीडिया पर भी लोग काफ़ी कमेंट कर रहे हैं इस वीडियो पर.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C2CTZY4NF0l/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==

कुछ समय पहले भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंची थीं. बात बाबा की करें तो उनकी फैन फॉलोइंग काफ़ी ज़्यादा है. लोग उनके दरबार में पहुंच कर ख़ुद को धन्य समझते हैं और जो उनकी कथा नहीं सुन पता वो आंसू बहाने लगता है.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री एमपी के बागेश्वर धाम सरकार के पुजारी हैं और उनकी कथा को सुनकर सभी लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.

Photo/video Credit: Instagram/viralbhayani

Share this article