इमरान हाशमी अपनी एक्टिंग का लोहा तो मनवा चुके हैं और किसर कि इमेज से वो बाहर आ चुके हैं. टाइगर 3 में भी उनकी परफॉरमेंस कमाल की थी, लेकिन फ़िलहाल वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. बात जब फ़ैमिली की आती है तो इमरान हमेशा एक ज़िम्मेदार इंसान के तौर पर खड़े रहते हैं और बात जब उनके बेटे की हो तो वो उसका हौसला बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं.
सभी जानते हैं कि इमरान के बेटे अयान को साल 2014 में पहले स्टेज का कैंसर डिटेक्ट हुआ था और साल 2019 में एक्टर ने बेटे अयान के कैंसर फ्री होने की भी खबर शेयर की थी. दरअसल अब अयान 13 साल के हो चुके हैं और 13 जनवरी को अयान के कैंसर डायग्नॉस के 10 साल पूरे हुए थे और इसीलिए इमरान इमोशनल हो गए.
एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर बेटे के लिए एक भावुक नोट लिखा. इमरान लिखते हैं- आज के दिन अयान के डायग्नोसिस को दस साल हो गए. हमारे जीवन का सबसे कठिन दौर, लेकिन विश्वास और आशा के साथ हमने इस पर काबू पा लिया. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उसने इस पर काबू पा लिया और वो आज मजबूती से खड़ा है. आपका सबका प्यार, प्राथनाओं और हमारे साथ खड़े रहने के लिए बहुत-बहुत आभार.
इस पोस्ट के साथ इमरान ने बेटे के साथ एक क्यूट तस्वीर शेयर की है जिसमें बाप-बेटे स्टाइल में पोज़ देते दिख रहे हैं. एक अन्य पोस्ट में इमरान ने बेटे के साथ एक फोटो और वीडियो शेयर किया है जिसमें अयान वो बुक पढ़ते दिख रहे हैं जो इमरान ने बेटे के लिए लिखी थी.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/p/C2CT6WgNT8z/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
इस पोस्ट पर इमरान ने लिखा है- हमेशा कोई ऐसा जिस पर मैं निर्भर रह सकता हूं. मेरा बेटा, मेरा दोस्त, मेरा सुपरहीरो- अयान. वीडियो में देखा जा सकता है अयान बुक का टाइटल पढ़ रहे हैं, जिसमें वो कहते हैईं किस ऑफ लाइफ: कैसे एक सुपरहीरो और मेरे बेटे ने कैंसर को हराया.