Close

शादी से पहले रकुल प्रीत सिंह ने जैकी भगनानी संग किए राम मंदिर प्रतिमूर्ति रथ के दर्शन, भक्ति में लीन दिखा कपल, कहा- मंत्रमुग्ध, शांतिपूर्ण, दिव्य…जयश्रीराम! जल्द ही गोवा में लेंगे सात फेरे… (‘Mesmerised With The Ram Mandir Replica Rath…’  Jackky Bhagnani-Rakul Preet Singh Offer Prayers At Ram Mandir Replica Amid Wedding Reports)

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी लंबे अरसे से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब खबरें आ रही हैं कि ये दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. माना जा रहा है कि कपल 22 फ़रवरी 2024 की गोवा में साथ फेरे लेगा. शादी की खबरों के बीच रकुल और जैकी भक्ति में डूबे दिखे. रकुल ने जैकी के साथ राम मंदिर प्रतिमूर्ति रथ के दर्शन किए.

जैकी और रकुल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर राम मंदिर प्रतिकृति रथ के दर्शन की तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है- राम मंदिर प्रतिकृति रथ से मंत्रमुग्ध… शांतिपूर्ण और दिव्य…जय श्रीराम! दोनों ही दर्शन के समय भक्ति में लीन दिखे. हाथ जोड़कर भगवान का आशीर्वाद लिया.

इस दौरान जैकी ने पीले रंग का कुर्ता पहना हुआ था और रकुल ने पेस्टल ग्रीन कलर का सूट. उनकी इस पोस्ट कर फैन्स कमेंट कर रहे हैं. कोई जय श्रीराम लिख रहा है तो कोई सनातन धर्म. फैन्स रकुल की ब्यूटी की भी खूब तारीफ़ कर रहे हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो कपल जल्द शादी करनेवाला है. हाल ही में रकुल से जब मीडिया ने शादी के बारे ने पूछा तो एक्ट्रेस ब्लश करने लगीं और शर्मा गईं.

Share this article