संजू बाबा यानी संजय दत्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं और गुरुवार को भी ऐसा ही कुछ हुआ जब एक्टर मोक्षनगरी बिहार के गया पहुंचे. संजय दत्त गया के विष्णुपद मंदिर में अपने पूर्वजों का पिंडदान करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने सनातन धर्म का पालन करते हुए पूरे विधि-विधान से पितरों का पिंडदान किया. उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे.
इस दौरान संजय दत्त सफ़ेद धोती-कुर्ते में पंडित के साथ मंत्रोच्चार करते दिखे. हाथ जोड़े एक्टर बेहद भावुक नज़र आए. उन्होंने पुरोहित की बही में भी इमोशनल बात लिखी. उन्होंने लिखा कि वो अपने माता-पिता, चाचा-ताऊ व समस्त पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए उनका पिंडदान करने आए हैं.
साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि जिस तरह उन्होंने अपने पितरों का पिंडदान किया है उसी तरह उनका बेटा भी सनातन धर्म निभाते हुए उनके व अपनी मां के लिए पूजा करे.
इसके बाद जब एक्टर से अयोध्या के राम मंदिर पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा वो ज़रूर जाएंगे, क्यों नहीं जाएंगे. संजय दत्त ने जय भोलेनाथ और जय श्रीराम के नारे भी लगाए, उनके साथ-साथ वहां मौजूद फैन्स ने भी जय श्रीराम के जयकारे लगाए.
एक्टर चार्टेड प्लेन से गया गए थे और उन्होंने कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि उन्हें गया आने का अवसर मिला. यहान आकर वो शांति का अनुभव कर रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो संजू बाबा की फिल्म द वर्जिन ट्री रिलीज होने वाली है. इसके अलावा वो वेलकम टु द जंगल में भी दिखेंगे.