बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान वैसे तो कैमरे के सामने बहुत कम नज़र आते हैं. लेकिन जिस दिन से आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हुए हैं तब से मिस्टर परफेक्शनिस्ट सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हाल ही में आमिर खान बेटी अपनी बेटी इरा खान के मेहंदी फंक्शन में कैमरे के सामने पोज़ देते हुए दिखाई दिए. इतना ही नहीं एक्टर ने अपने हाथ पर लगाई मेहंदी भी फ्लॉन्ट की.
आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज़ उदयपुर में चल रही हैं. सोशल मीडिया पर इरा खान के प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज़ की वायरल भी हो रही हैं. और इरा खान की मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें भी इंटरनेट पर तेज़ी से फ़ैल रही हैं. इन्हीं तस्वीरों में से कुछ तस्वीरों में होने वाली दुल्हन के पापा भी बेटी के मेहंदी सेरेमनी में मेहंदी लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वायरल हुई एक फोटोज में आमिर खान ब्लू कलर के कुरते-पायजामे के साथ शॉर्ट जैकेट में ड्रेसअप हैं. कैमरे के सामने आमिर अपने हाथ में खूबसूरत मेहंदी लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ में होने वाली दुल्हन यानी इरा खान भी बैठी हुई हैं. वाइट ड्रेस में इरा बहुत प्यारी लग रही है. दूसरी फोटो में आमिर अपनी हाथ पर लगाई हुई मिनिमल मेहंदी को कैमरे के सामने फ्लॉन्ट कर रहे हैं.