बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले एक्टर ऋतिक रोशन आज 10 जनवरी को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऋतिक के 50वें जन्मदिन के मौके पर उनके पापा राकेश रोशन ने सोशल मीडिया पर एक्टर के लिए बेहद प्यारा मैसेज लिखा है. इसके अलावा फाइटर एक्टर की मॉम पिंकी रोशन ने भी ऋतिक की एडोरेबल फोटो के साथ उनकी क्वालिटीज़ गिनाते हुए लंबा चौड़ा नोट लिखा है.
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर के 50वें जन्मदिन के अवसर पर सोशल मीडिया पर उन्हें बर्थडे विश करने वालों की भीड़ लगी है. इतना ही नहीं ऋतिक के पैरेंट्स राकेश रोशन और पिंकी रोशन ने भी एक्टर को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया है.
राकेश रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर ऋतिक रोशन के साथ अपनी एक एडोरेबल फोटो शेयर की है. बाप-बेटे की जोड़ी ब्लैक कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करती हुई नज़र आ रही हैं. ऋतिक ब्लैक टी-शर्ट में डैपर लग रहे हैं. साथ में एक्टर ने मैचिंग की बेसबॉल कैप पहनी हुई है.
एक्टर के साथ में उनके पापा भी बालक कलर का जैकेट पहनकर उनके बगल में बैठे हुए हैं. इस तस्वीर के साथ राकेश रोशन ने कैप्शन लिखा है- डुग्गु हैप्पी हाफ सेंचुरी 👏 50 साल के प्यार, न भूलने वाली यादों और इनक्रेडिबल अचीवमेंट्स शुभकामनाएं. ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद ❤️पापा राकेश की इस पोस्ट एक्टर के फैन कमेंट कर उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं.
एक्टर की मॉम पिंकी रोशन ने भी ऋतिक के बचपन की तस्वीर और लेटेस्ट फोटो का कोलाज बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस कोलाज को शेयर करते हुए एक्टर की माँ ने ऋतिक की अनगिनत खूबियां बताते हुए उन्हें प्योर सोल कहा है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो बता दें ऋतिक रोशन की अगली फिल्म सिद्धार्थ आनंद की एरियल एक्शन फिल्म फाइटर है. ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में होगी.