Close

आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी में नज़र नहीं आई फातिमा सना शेख, फैंस लगाने लगे अनुमान- सब ठीक नहीं हैं (Fatima Sana Shaikh Skips Aamir Khan’s Daughter Ira Khan’s Wedding, Fans Speculate ‘All Is Not Well’)

एक्ट्रेस फातिमा सना शेख के आमिर खान और उनकी फैमिली के साथ अच्छे रिश्ते हैं, लेकिन उसके बावजूद भी फातिमा सना शेख आमिर खान की बेटी इरा खान और नूपुर शिखरे की शादी में नहीं पहुंची, जिसके बाद से नेटीजेंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि लगता है कुछ गड़बड़ है.

बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्टनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा खान ने बीते बुधवार को मुंबई में इंटिमेट सेरेमनी के दौरान अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ रजिस्टर्ड मैरिज कर ली है. शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन तस्वीरें और वीडियो को देखकर नेटीजेंस का ध्यान गया फातिमा सना शेख की तरफ.

इरा खान और नूपुर शिखरे की शादी की तस्वीरों से फातिमा सना शेख नदारद दिखी. ये देख कर नेटीजेंस ने इस खबर को हवा देनी शुरू कर दी कि फातिमा सना शेख इरा खान की सगाई के फंक्शन में उपस्थित थीं और सगाई में शामिल होने की पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी.

लेकिन इरा खान की शादी के मौके पर फातिमा की अनुपस्थिति को नेटीजेंस ने नोटिस किया. आमिर खान और फातिमा सना शेख की फैमिली क्लोज फ्रेंड्स हैं. लेकिन लगता है दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है. इस अफवाह को हवा देते हुए एक यूजर ने कमेंट किया है- फातिमा सना, इरा खान की शादी से गायब है?

बहुत सारे नेटीजेंस ने इस खबर पर कमेंट किया है. एक ने लिखा है वो सगाई में तो आई थी, उसकी फोटो भी शेयर की थी तब तो अब क्या ही गया?. एक और ने लिखा है कि मुझे भी हैरानी हो रही है कि वह इरा की सगाई के लिए वहां गई थी और इसके बारे में पोस्ट भी किया था. एक और नेटीजेंस ने कमेंट किया है कि इस हफ्ते उनकी उदयपुर में शादी है, शायद वह उसमें शामिल होंगी.

Share this article