Close

‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर मुक्ति शताब्दी यात्रा’ में शामिल हुए रणदीप हुड्डा, झंडी दिखाकर एक्टर ने किया यात्रा को रवाना (Randeep Hooda Flags Off ‘Swatantraveer Savarkar Mukti Shatabdi Yatra’)

फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर वीर सावरकर' में फ्रीडम फाइटर विनायक दामोदर सावरकर का किरदार निभाने वाले एक्टर रणदीप हुड्डा स्वातंत्र्यवीर सावरकर मुक्ति शताब्दी यात्रा में शामिल हुए. इस अवसर पर एक्टर ने पुणे की यरवड़ा सेंट्रल जेल से मुक्ति शताब्दी यात्रा को हरी झड़ी दिखाई और उन्हें रवाना किया.

रणदीप हुड्डा ने एएनआई से बात करते हुए कहा- आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक दिन है. क्योंकि आज ही के दिन 100 साल पहले सावरकरजी जेल से रिहा हुए थे. उन्हें अरेस्ट करके रत्नागिरी में नज़र बंद किया गया था. जिस दिन वे जेल रिहा हुए, सबसे पहले वे मुंबई गए थे और वहाँ से रत्नागिरी चले गए. रत्नागिरी में 13 वर्षों तक वे रिस्ट्रिक्टेड मूवमेंट में शामिल हुए.

एक्टर ने ये भी बताया- हमारे देश के लिए महान फ्रीडम फाइटर में से एक हैं, लेकिन उनके बारे में लोग बहुत कम जानते हैं. मुझे उम्मीद है कि मेरी फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' के जरिये लोगों को उनके बारे में और अधिक जानने का मौका मिलेगा.

अगर आप उनके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे, तो आपको पता चलेगा कि देश के लिए कितना बड़ा योगदान दिया है, लोगों को उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं.

उनके बारे में लोगों के मन में बहुत सी गलत धारणाएं हैं. उनके बारे में और अधिक जानने के लिए किताबें पढ़ें. फिल्म देखें, फिर तय करें कि वे कैसे थे.

Share this article